आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी- देश का तेज गति से दौड़ा रहा

आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। आज यहां उनका दूसरा दिन है। कल शाम पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कशी पहुँचे थे, जिसके बाद आज सुबह पीएम आजमगढ़ में चुनावी जनसभा कर रहे है।

मार्च 10, 2024 - 13:10
 0
आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी- देश का तेज गति से दौड़ा रहा

आज पीएम मोदी(PM Modi) उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। आज यहां उनका दूसरा दिन है। कल शाम पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कशी पहुँचे थे, जिसके बाद आज सुबह पीएम आजमगढ़(Ajamgarh) में चुनावी जनसभा कर रहे है। आज रविवार पीएम मोदी ने देश में कुल 16 एयरपोर्ट का उद्धाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने आजमगढ़ एयरपोर्ट और राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का भी इनॉगरेशन किया। 

'आजमगढ़ का सितारा चमक रहा' (Azamgarh's star is shining)

आज रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के आजमगढ़ से देश को 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का सौगात दिया। उन्होंने 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक समय था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम हो, तो देश के बाकी राज्य उससे जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश से हजारों लोग उससे जुड़ रहे हैं। 

'आज आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा' (Today Azamgarh is writing a new chapter of development)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर के विकास के लिए कई विकास प्रोजेक्ट्स का आजमगढ़ से शुभारंभ हो रहा है। एक समय जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाके में गिना जाता है। आज वही आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमढ़ से देशभर के विकास के लिए 34 हजार के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है।

'देश का तेज गति से दौड़ा रहा हूं' (I am running the country at a fast pace)

पीएम ने आगे कहा कि 2019 में बीजेपी ने जो शिलान्यास किए आज उनका उद्घाटन कर चुके हैं। 2024 में भी किए जा रहे इन शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखें। ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का रिजल्ट है। मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश का भी तेज गति से दौड़ा रहा हूं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow