KTM DUKE 390 : इन बदलाव के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

KTM ने अपनी नई तकनीक की KTM 390 को अन विल कर दिया हैं, इस बाइक में कुछ नए फीचर को जोड़ा गया है।

अगस्त 23, 2023 - 15:54
अगस्त 23, 2023 - 16:52
 0
KTM DUKE 390 : इन बदलाव के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

KTM 399 Duke: KTM ने अपनी नई तकनीक की KTM 390 को अन विल कर दिया हैं, इस बाइक में कुछ नए फीचर को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसे नई KTM 390 का नाम दिया हैं, इसकी डिजाइन और इसके इंजन में भी काम किया गया हैं। ओर इसके अलावा इसमें कई बड़े बदलवा भी किए गए हैं। आपको बता दें इस नई KTM 390 में बूमरेंग-शेप्ड DRL  के साथ ही इसे री डिजाइन किया गया हैं इसमें आगे की तरफ LED हेड लैंप दिया है। इसके बाद बाइक की सीट में भी खास ध्यान दिया गया हैं। इस बाइक में स्पिलट सीट सेटअप दिया गया है।

KTM के हार्डवेयर और लेटेस्ट फीचर

इस DUKE 390 में पीछे के तरफ मोनो-शॉक सेटअप और सामने की तरफ से देखा जाए तो ये पूरी तरह से एडजस्टेबल है। इसके अलावा 43 मिमी यू एस डी टेलोस्कोप सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक के फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और दूसरे में 240 मिमी डिस्क मिल रहे हैं। इस नई Duke 390 में ड्यूल चैनल एबीएस  और इसके अलावा सुपर मोटो ABS है। इस नई duke में मिलेशन के टायर मिलते हैं और 17 इंच के एलॉय व्हील भी मिलते है इसमें  एक खास फीचर भी है। जैसे म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

Read More : Women Health : पीरियड्स के दिनों में होता है तेज दर्द, इन घरेलू जड़ी बूटियों से मिलेगा तुरंत आराम

भारत में इस दिन होगी लॉन्च

कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसके भारतीय संस्करण में कुछ चेंजेस लाए जा सकते है। आपको बता दें भारत में इसे कुछ महीने बाद लॉन्च होगी। इसकी कीमत 3 लाख जो इसकी एक्सरूम प्राइस हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow