2023 Tata Safari facelift: टाटा की नई सफारी ने मार्केट में रख दिया कदम, Mahindra XUV 700 की उड़ जाएंगी नींद

टाटा मोटर्स के डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइल 25,000 रूपये के टोकन के साथ बुकिंग कर सकते है। हैयरियर एसयूवी 15.49 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है, जबकि सफारी 19.19 लाख रूपये से शुरू होकर 25.49 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

अक्टूबर 17, 2023 - 17:31
 0
2023 Tata Safari facelift: टाटा की नई सफारी ने मार्केट में रख दिया कदम, Mahindra XUV 700 की उड़ जाएंगी नींद
2023 Tata Safari facelift

दिवाली के मौके पर दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई दोनों कारों को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी एसयूवी (Safari SUV) को त्योहार के मौके पर मैदान में उतारा है। ये दोनों कारे अपडेटेड फीचर्स से लैस है। इनमें नये डिजाइन, नए इंटीरियर व बहुत सारी खुबीयां देखने को मिलेगी। लॉन्चिंग के बाद दोनों कारो की बुकिंग ओपन कर दी है। अगर इन कारों को खरीदने की सोच रहे है तो अपने पास के डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइल 25,000 रूपये के टोकन के साथ बुकिंग कर सकते है। हैयरियर एसयूवी 15.49 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है, जबकि सफारी 19.19 लाख रूपये से शुरू होकर 25.49 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। 

Tata Safari facelift 2023 वेरिएंट और कलर

टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari facelift) 10 वेरिएंट में मिल जाएगी। जिसमें, स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस ए और एक्म्प्लिश्ड प्लस शामिल है। इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 विकल्प मौजूद है। इनमें गैलेक्टिक सैफायर, कॉस्मिक गोल्ड, ओबेरॉन ब्लैक, लूनर स्लेट, ल्टेलर फ्रॉस्ट, स्टारडस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल है। 

Tata Safari Facelift Exterior

टाटा सफारी फेसलिफ्ट एक्सटीरियर की बात करें। यह नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल, कनेक्टिंग लाइट और एलईडी टेललैंप के साथ मिलेंगी। इनके अलावा अब एसयूवी एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअव-टोन अलॉय व्हील पर भी चलेंगी।  

Also Read: Voter Id Download free: घर बैठे फ्री में वोटर कार्ड करें डाउनलोड, जानें ये आसान से तरीके

टाटा सफारी फेसलिफ्ट फीचर्स (Tata Safari facelift features)

नई टाटा सफारी के फीचर्स की बात की जाएं। यह एसयूवी बड़े 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और नेविगेशन जैसी कई सुविधिएं मिलने वाली है। इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल भी मिलेंगा। 

इन सब के अलावा वायरलेस चार्जर, नए गियर लीवर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रिवाइज्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले, टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेटीलेटेड, पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, एडीएएल सुइट, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पावर्ड टेलगेट और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।  

Also read: Congress manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन 10 नए वचनों को किया शामिल

टॉर्क जनरेट करने में सक्षम

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0 लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन क्षमता के साथ लैस है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनलर्टर यूनिट के साथ जुड़ा है। इसका इंजन 168bhp पॉवर का है, जबकि, 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने की सक्षमता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर की तकनीक के साथ जुड़ा है।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow