MCU के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रदान की साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां, जानिए क्या है खास

MCU के नए परिसर माखनपुरम का बीते शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित स्नातकोत्तर के लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की।

सितम्बर 16, 2023 - 14:21
 0
MCU के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रदान की साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां, जानिए क्या है खास

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के नए परिसर माखनपुरम का बीते शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित स्नातकोत्तर के लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। इस दौरान उनकी पत्नि डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद थी। उन्होंने नवीन परिसर में वृक्षारोपण किया। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस रास्ते से वह निकले वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। साथ ही परिसर के हर कोने में पुलिस जवान तैनात किए गए थे। 

50 एकड़ में बना एमसीयू का नया कैंपस

मिली जानकारी के मुताबिक, एमसीयू का नया कैंपस 50 एकड़ में बनाया गया है। नए भवन का लोकार्पण दीक्षांत समारोह के दिन रखा गया था। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नि सुदेश धनखड़, प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, स्थानीय विधायक पी.सी. शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश, महापरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

देशहित को सर्वोपरि रखें

दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम नए परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार आयोजित हुआ था। यह विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह था। उपराष्ट्रपति ने उपाधियां प्रदान करने के बाद छात्रों को संबोंधित किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप गौरव करें कि भारतीय हैं और पत्रकारिता करते समय देशहित को सर्वोपरि रखें। देश के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले पारंपरिक परिधान में एक जैसे वस्त्र पहने विद्यार्थियों को देखकर उपराष्ट्रपति बहुत खुश हुए एवं प्रशंसा की।

भ्रष्टाचार को समाप्त करने में पत्रकारों की भूमिका

आगे उन्होंने कहा कि, इसमें उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम की झलक है और वे यह देखकर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जगत में ऐसा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और मैं इसे सदा याद रखूंगा। मीडिया को आत्मावलोकन करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की होती है।

कंधों पर बड़ा भार

उन्होंने प्रेस को प्रहरी बताते हुए कहा कि, उसके कंधों पर बड़ा भार है। मध्यप्रदेश में कृषि एवं अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए अधूतपूर्व प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, उन्होंने अपने उद्बोधन में जी-20, चंद्रयान-3 की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और कहा कि इन कार्यों से पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने प्रेस को नकारात्मकता और सनसनी खेज खबरों से बचने और समाज एवं राष्ट्र के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने का आवाहन किया।

समाज की चुनौतियों का समाधान

के. जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए कहा कि, दद्दा माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विश्वविद्यालय लगातार नवाचार और पत्रकारिता के उच्च आदर्श ज्ञान और कौशल से युवाओं के जीवन को सफल बनाने और समाज की चुनौतियों का समाधान खोजने की मदद कर रहा है।

Also Read: Leo pre-sales: रिलीज से पहले Leo ने की रेकार्ड तोड़ कमाई, विदेश में बिकी 10000 से अधिक टिकट

उन्होंने उम्मीद जताई कि, विश्वविद्यालय की विद्यार्थी दादा के आदर्शों और मूल्यों पर चलकर "कर्मवीर" समाचार पत्र की तरह निडर और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज की उन्नति और देश के निर्माण में ईमानदारी,कड़ी मेहनत, नवाचारी, सकारात्मक और सृजनात्मक रहते हुए राष्ट्र को सर्वोपरी रखकर यशस्वी पत्रकार बनेंगे। दीक्षांत समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow