Bomb Blast: पाकिस्तान में खतरानाक बम धमाका, 200 से अधिक घायल, मौके पर 35 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में एक खतरनाक बम धमाका हुआ है। इसमें 35 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 200 लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
Pakistan News: पाकिस्तान से दिल दहलाने वाले खबर सामने आई है। रविवार को एक जोरदार बम धमका हुआ है। इसमें 35 लोगों को मौके पर ही मौत होने की खबर है, जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने सूचना मिली है। घटना के बाद चारो-ओर चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दी रही थी। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
खबरों से मिली सूचना के मुताबिक, बम धमाका उस वक्त हुआ था, तब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) का सम्मेलन खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील चल रहा था। बताया जा रहा है कि, इस सम्मेलन में हजारों लोग शरीक हुए थे। वहीं, अधिकारियों ने बताया की मरने वालों की संख्या में इजाफ हो सकता है। फिलहाल 35 लोग बम धमाके में अपनी जान गवा चुकें है।
पाकिस्तान मीडिया से मिली ये अहम जानकारी
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह की बम धमाके में मौत हो गई है। वहीं, सभी घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
वहीं, एक मीडिया चैनल ने पुलिस के हवाले से जानकारी साझा की है कि, सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है। इस घटना में करीब 200 लोग घायल हुए है। उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी का कहना है कि, घटना स्थल पर 5 एंबुलेंस तैनात कर दी गई है।
Also Read: दिल्ली मोहर्रम हिंसा : तलवार, चाकू और रॉड लेकर निकले लोग, कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर घायल
प्रधानमंत्री शरीफ से की ये मांग
जेयूआईएफ के प्रवक्ता ने पार्टी के मीडिया सेल से एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, इस घटना को लेकर दुख जताया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मांग की घटना की ठीक से जांच हो। इसके साथ ही उन्होंने स्थानिय सरकार से भी बम धमाके की जांच करने की बात कहीं। इसके अलावा प्रवक्ता ने घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की। वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की। वह अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करें। ताकि ब्लाड की कमी से किसी भी शख्स की जान न जाए।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?