khargone News: जिले की 400 राशन दुकानों पर लगा ताला, गरीब परिवार अनाज के लिए मोहताज

400 दुकानों पर इस समय ताला लगा हुआ है। जिसके कारण करीब 3 लाख से अधिक गरीब परिवार वाले अनाज के लिए तरस रहे है। इतना ही नही कुछ परिवार वाले मांगकर या फिर मार्केट से उच्चें दामों से खरीद कर अपनी पेट की आग बुझानें को मजबूर है।

अगस्त 24, 2023 - 12:22
 0
khargone News: जिले की 400 राशन दुकानों पर लगा ताला, गरीब परिवार अनाज के लिए मोहताज

खरगोन न्यूज: जिले में कुल 645 शासकीय राशन की दुकानें संचालित होती है। इनमें से 400 दुकानों पर इस समय ताला लगा हुआ है। जिसके कारण करीब 3 लाख से अधिक गरीब परिवार वाले अनाज के लिए तरस रहे है। इतना ही नही कुछ परिवार वाले मांगकर या फिर मार्केट से उच्चें दामों से खरीद कर अपनी पेट की आग बुझानें को मजबूर है। बता दें, जो 400 दुकाने बंद है। वे सहकारी सोसायटी के अंतर्गत आती है। वही बची दुकाने सोसायटी के बाहर आती है। 

सहकारी सोसायटी के दुकानें क्यों है बंद

जिले के सहकारी सोसायटी कर्मचारी महासंघ की इस समय अनिश्चतकालीन हड़ताल पर है। इसकी वजह से 400 राशन दुकानों पर गेहूं और चावल का वितरण नही हो पा रहा है। इसके कारण इन दुकानों के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद लोग अनाज के लिए तरस रहे है। इन परिवार वालों को पड़ोसियों से अनाज मांगकर खाना पड़ा रहा है।  

जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दी ये अहम जानकारी

जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और जिला खाद्य प्रभारी बीएस जमरे के मुताबिक, सितंबर महा का अनाज शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के गोडाउन पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं, इसी महीने की राशन जिले की 645 दुकानों पर गेहूं 3600 मीट्रिक टन व चावल 2615 मीट्रिक टन पहुंचाया था। आगे उन्होंने बताया कि, हड़ताल के कारण ये बाकी की दुकाने बंद है।  

शहर की ये दुकान है बंद

खरगोन शहर में कुल 25 दुकानें संचालित होती है। इनमें से पांच दुकाने बंद है। वहीं, समूह व भंडार की ओर से संचालित होने वाली कुछ दुकानें बंद है। इनमें जैतापुर, रहीमपुरा, औरंगपुरा और गडरिया मंदिर के अंतर्गत आने वाली 17 व 18 नंबर की राशन दुकानों पर भी ताला लगा हुआ है। 

50 रूपये किलो चावल और गेहूं 25 रूपये किलो

न्यूज समाचार से मिली सूचना के मुताबिक, सेल्समैन से दुकान बंद होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि, इस समय सोसायटी संघ की हड़ताल है। इस वजह से दुकाने बंद है। गांव कोठा खुर्द के उमभोक्ता कैलाश मंडलोई, सुभाष बालके और गजानन कलमे से मिली जानकारी के अनुसार, घर पर अनाज नही है।

गेंहूं और चावल बाजार से उच्चें दामों पर खरीद कर पेट भरना पड़ रहा है। मार्केट में गेहूं के दाम 25 रूपये किलो है, जबकि चावल के दाम 50 रूपये किलो मिलता है। वहीं, शासकीय राशन दुकान पर इतने में पूरा सामान आ जाता है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow