Indore News: पं. प्रदीप मिश्रा की एक दिवसीय कथा, कई स्कूल बंद, साथ ट्रैफिक के कड़े प्रतिबंध
इंदौर में आज प. प्रदीप मिश्रा का एक दिवसीय शिवचर्चा होने वाली है। इसके लिए कई स्कूलोंं में छूट्टी घोषित कर दी है। वहीं ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए गए है।
Indore News: इंदौर में आज (सोमवार) कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की एक दिवसीय शिवचर्चा होने वाली है। यह कथा शहर के प्रेमबंधन गार्डन कनाड़िया रोड पर आयोजित होगी। इस वजह से ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इलाके के कई रास्ते बंद कर दिए है। साथ एक दिन के लिए क्षेत्र के सभी स्कूलों में छूट्टी घोषित कर दी है। बता दें, पं. मिश्रा आज सुबह 9.15 बजे शहर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे कथास्थल पर जाएंगे।
पूर्व विधायाक और श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट के संयोजक सत्यनारायण ने एक न्यूज चैनल को बताया कि, इंदौर में सुबह 9.15 बजे पहुंच जाएंगे। उसके बाद दोपहर एक बजे कथास्थल पर पहुंचेंगे। उनकी यह कथा 4 बजे तक चलेगी।
इस वजह से स्कूल रहेंगे बंद
मिश्रा की एक दिवसीय शिव चर्चा होने के कारण कथास्थल के आसपास ट्रैफिक का अधिक दबाव देखने को मिल सकता है। इस वजह से बंगाली और बायपास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्कूलों में एक दिन की छूट्टी का ऐलान कर दिया है। इनमें से कुछ स्कूलों की ऑनलाइन क्लास लगेगी। वहीं, ACP ट्रैफिक मनोज खत्री ने बताया कि, सोमवार को पूरे दिन कथास्थल पहुंच मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
Also Read: G20 Summit 2023: भारत के दामाद ने स्वामीनारायण के किए दर्शन, तस्वीरें मन मोह लेगी
देवास व खंडवा से आने वाले श्रद्धालु
देवास और एबी रोड बायपास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वे वाहन एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित ओम गार्डर, गैस गोदाम और डीमार्ट की पार्किंग में खड़े कर सकते है। वहीं, खंडवा रोड और कनाड़िया ग्राम से आने वाले भक्तों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वे अपने वाहन भूरी टेकरी सीमेंट रोड, मानवता नगर खेल मैदान और सीमेंट रोड पार्क में खड़े कर सकते है।
बता दें, बायपास इलाके के रहवासी शहर में प्रवेश करते है तो वे अंडरपास से निपानिया होते हुए शहर में दाखिल हो सकते है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?