कोलकाता में पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन चलेगी, PM मोदी ने किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज बुधवार को प्रदेश की राजधानी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

मार्च 6, 2024 - 11:49
मार्च 6, 2024 - 13:57
 0
कोलकाता में पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन चलेगी, PM मोदी ने किया उद्घाटन
First underwater metro rail

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर है। पीएम मोदी ने आज बुधवार को प्रदेश की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो (underwater metro) का उद्घाटन किया। आपको जानकार हैरानी होगी की यह मेट्रो जमीन के स्तर से 33 मीटर नीचे चलेगी। इसके साथ हुगली नदी (Hooghly River) के तल से 13 मीटर नीचे बने ट्रैक पड़ चलेगी। 

'हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी'

कोलकाता की इस अंडरवाटर मेट्रो रेल के लिए शहर में हावड़ा स्टेशन से लेकर महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है। इस टनल के बीच दो ट्रैक बिछाए गए हैं। यह मेट्रो रेल इस टनल की दुरी को 80 किमी/घंटे की रफ्तार से मात्र 45 सेकेंड में पार कर लेगी। इस अंडरवाटर मेट्रो से शहरवासियों को काफी लाभ होगा। हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

'सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन'

इस मेट्रो ट्रैन से प्रतिदिन करीब 8 से 10 लाख लोगों का आवागमन सुखद होगा। इसके साथ ही कुछ अंडरवॉटर मेट्रो रूट ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हिस्सा हैं। यहां कुल 4 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं- हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लनेड। बता दें कि हावड़ा स्टेशन जो ज़मीन से 30 मीटर नीचे बना है, यह दनिया का सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन है। अभी तक पानी के नीचे मेट्रो ट्रैन सिर्फ लंदन और पेरिस में ही चलती है। 

'पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल' (First underwater metro rail)

मेट्रो के विकास में कोलकाता का बेहद अहम रोल रहा है। देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में चली थी। यह वर्ष था 1984 का और आज 40 वर्ष के बाद भी उसी शहर कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल चलेगी। यह मेट्रो सिर्फ कोलकाता नहीं बल्कि हर देशवासी के लिए एक उपलब्धि है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow