पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने सीएम ममता से की मुलाकात, क्या TMC में होने जा रहे शामिल
सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और इंडिय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Former captain Sourav Ganguly) के बीच 30 मिनट हुई बातचीत के बाद अभी तक खिलाड़ी का कोई बयान सामने नहीं आया है कि, वह टीएमसी में शामिल होने वाले है। लेकिन बता दें, पिछले साल सितंबर में सौरव इन्वेस्टर्स समिट के लिए ममता के साथ स्पेन भी गए थे। तब भी कयास लगाए जा रहे थे, सौरव टीएमसी में शामिल हो सकते है।
lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मिलने-जुलने और चुनावी कैंपेन सभी पार्टीयों ने शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, ये वार्ता तकरीब आधे घंटे तक चली। इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि, गांगुली तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) में शामिल हो सकते है।
क्या सौरव गांगुली टीएमसी में हो रहे शामिल (Is Sourav Ganguly joining TMC?)
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी और इंडिय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली के बीच 30 मिनट हुई बातचीत के बाद अभी तक खिलाड़ी का कोई बयान सामने नहीं आया है कि, वह टीएमसी में शामिल होने वाले है। लेकिन बता दें, पिछले साल सितंबर में सौरव इन्वेस्टर्स समिट के लिए ममता के साथ स्पेन भी गए थे। तब भी कयास लगाए जा रहे थे, सौरव टीएमसी में शामिल हो सकते है। अफवाह के बीच गांगुली ने अटकलों का खंडन किया था।
Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, कहा- मोदी झूठों के सरदार
गांगुली ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात (Ganguly met Home Minister Amit Shah)
गौरतलब है कि, सौरव गांगुली ने फरवरी 2024 में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से मुलाकात की थी। ये वार्ता साल्ट लेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हुई। दरअसल, अस्पताल में सुकांत धरना-प्रदर्शन में घायल हो गए थे। इस वजह से उनका उपचार चल रहा था। वहीं, उसी हॉस्पिटल में गांगुली का मां का भी इलाच चल रहा था। वह अपनी मां से मिलने गए थे तो उनसे भी मुलाकात कर ली। वहीं, साल 2022 में गृहमंत्री अमित शाह ने गांगुली से मुलाकात की थी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?