आज हरियाणा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट, बीजेपी ने बुलाई बैठक  

मार्च 13, 2024 - 10:58
 0
आज हरियाणा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट, बीजेपी ने बुलाई बैठक  

बीतें कल हरियाणा(Haryana) में नई सरकार का गठन हुआ। आज बुधवार यानी 13 मार्च को हरियाणा(Haryana) में बनी नई सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करेगी। जिसके चलते आज विधानसभा में विशेष सत्र होना है। बता दें कि इस विशेष सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 11 बजे से हरियाणा(Haryana) विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा।

इसके साथ ही आज सुबह हरियाणा(Haryana) के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। सीएम की इस बैठक में बीजेपी के 41 विधायकों के साथ 7 निर्दलीय विधायक भी शिरकत लेंगे। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है।

'नायब सिंह सैनी बने नए मुख्यमंत्री' (Naib Singh Saini becomes the new Chief Minister)

हरियाणा(Haryana) के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने बीतें कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने राजभवन पहुंचकर सीएम पद की शपथ ली। वे हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। उनके साथ कल प्रदेश के कई मंत्रियों ने भी ली शपथ। बता दें कि कल मंगलवार को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने दिया इस्तीफा' (Chief Minister Manohar Lal Khattar resigned)

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने अपने कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था। लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जननायक जनता पार्टी के टूट की वजह पता चला है कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा(Haryana) में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी। मगर, बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) लड़ना चाहती है। इसे टूट का मुख्य कारण बताया जा रहा है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow