यशस्वी को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, कहा- में बेहद खुश
ICC ने आज प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम घोषित कर दिए है। ICC ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को फरवरी के लिए ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।
ICC ने आज प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम घोषित कर दिए है। ICC ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल(Yashswi Jaiswal) को फरवरी के लिए ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। युवा बल्लेबाज़ यशस्वी को यह अवार्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की वजह से मिला है। इसके साथ ही विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिया गया है।
'फरवरी में दो दोहरे शतक लगाए' (Scored two double centuries in February)
इस सूचि में यशस्वी(Yashswi) के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निसांका भी शामिल थे। मगर, यशस्वी ने सभी को पीछे छोड़ यह अवार्ड अपने नाम किया। यशस्वी(Yashswi) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। बता दें कि इस वक़्त वह ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं।
'ICC अवॉर्ड हासिल करके बेहद खुश हूँ' (Very happy to receive ICC award)
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ICC अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि आगे और भी अवॉर्ड मिलेंगे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर यशस्वी(Yashswi) ने कहा कि मैंने असल में में इसे एंजॉय किया, जिस तरह से खेला है और जिस तरह से यह हुआ है और हमने सीरीज 4-1 से जीती है। यह मेरे सभी खिलाडियों के साथ एक बेहतरीन अनुभव और समय रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?