PM मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का किया शिलान्यास

आज बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज देश में तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का शिलान्यास किया। यह तीनों सेमीकंडक्टर प्लांट देश के असम और गुजरात राज्य में बनने है।

मार्च 13, 2024 - 12:38
 0
PM मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का किया शिलान्यास

आज बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज देश में तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का शिलान्यास किया। यह तीनों सेमीकंडक्टर प्लांट देश के असम(Assam) और गुजरात(Gujarat) राज्य में बनने है। प्रधांनमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का शिलान्यास किया। 

'PM मोदी ‘इंडिया टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ कार्यक्रम में हुए शामिल' (PM Modi participates in 'India Teched Chips for Developed India' program)

पीएम मोदी ने ‘इंडिया टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ के कार्यक्रम में इन परियोजनाओं की आधारशिला रख इनका शिलान्यास किया। इस परियोजना के अंतर्गत देश के गुजरात राज्य के धोलेरा, साणंद में दो सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही असम के मोरीगांव में एक प्लांट शुरू किया जाएगा। 

'आज का दिन ऐतिहासिक' (today is a historic day)

इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा,‘आज का दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और देश के उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े लगभग सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये देश को सेमीकंडक्टर के उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।’

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow