ममता के छोटे भाई ने कहा- मैं TMC के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, मगर निर्दलीय  

लोकसभा चुनाव के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने बंगाल की हावड़ा सीट से तृणमूल कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

मार्च 13, 2024 - 17:18
 0
ममता के छोटे भाई ने कहा- मैं TMC के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, मगर निर्दलीय  

लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल(West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने बंगाल की हावड़ा सीट से तृणमूल कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह ऐलान उन्होंने आज बुधवार को किया है। माना जा रहा था कि वे TMC उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के चयन से नाराज़ थे। 

दीदी ने कहा,'मेरा कोई रिश्ता नहीं' (Sister said, 'I have no relation)

ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने कहा कि प्रसून हावड़ा के लिए सही चयन नहीं हैं। कई सक्षम प्रत्याशी थे, जिन्हें पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया गया। पार्टी ने यह ठीक नहीं किया। इस पर लगभग एक जानते के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं और मेरा परिवार बाबुन से अपने सभी रिश्ते खत्म करते हैं।

'मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं' (I am not joining BJP)

बाबुन ने कहा कि बंगाल की हावड़ा सीट से तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी जो दो बार से सांसद हैं। उन्होंने मेरा जो अपमान किया, उसे मैं कभी नहीं भूल पाउँगा। मुझे पता है दीदी यानी ममता बनर्जी मेरे इस फैसले से सहमत नहीं होंगी, मगर अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक दीदी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में जाऊंगा। हां, मैं इस खेल से जुड़ा हूं, और मैं कई ऐसे भाजपा नेताओं को जानता हूं, जो खेल से जुड़े हुए हैं पर मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं।"

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow