Firing in Jaipur-Mumbai Express train: चलती ट्रेन में फायरिंग, अधिकारी समेत चार की मौत
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ जवान ने अंधाधुन गोलियां बरसाई। इसमें आरपीएफ एएसआई सहीत चार लोगों की मौत हो गई है।
Firing on Jaipur-Mumbai Express train: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अंधाधुंन फायरिंग करने का मामला सामने आया है। शूटआउट के दौरान एक अधिकारी सहीत तीन लोगों की मौत हो गई है। फायरिंग करने के बाद आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
ट्रेन में फायरिंग का मामला है कब का
मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) सोमवार को जयपुर से मुंबई की ओर जा रही थी। अचानक अलसुबह 5.23 बजे ट्रेन की बोगी B-5 में फायरिंग शुरू हो गई थी। इसमें आरपीएफ (RPF) एएसआई (ASI) टीकराम और तीन पैसेंजर की मौत की खबर मिली है। घटना पालघर स्टेशन से पहले वापी और बोरीवलीमीरा रोड के बीच की है।
किसने चलाई अंधाधुंध गोलियां
गोली चलाने वाले की पहचान आरपीएफ जवान चेतन के तौर पर हुई है। उसने जयपुर-मुंबई ट्रेन की बोगी बी-5 में सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। उसके बाद वह चलती ट्रेन से कूदरकर भाग गया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली।
Also Read: Bomb Blast: पाकिस्तान में खतरानाक बम धमाका, 200 से अधिक घायल, मौके पर 35 लोगों की मौत
उसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। कुछ ही दूर भागने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हाथियार जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रेलवे अधिकारियों ने दी ये जानकारी
वेस्टर्न रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरपीएफ के एक जवान ने जयपुर ट्रेन के भीतर गोलोबारी कर दी है। इसमें एक आरपीएफ एएसआई टीकराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस फायरिंग में तीन पैसेंजर की भी मृत्यु हुई है। पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरोपी ने गोलीबारी करना शुरू कर दी थी। उसके बाद दहिसर स्टेशन के पास से चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?