Bigg Boss OTT 2 में अभिषेक को मात देकर एल्विश यादव बने विनर, मीटर ने बिगाड़ा पूरा सिस्टम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस शो सोशल मीडिया से कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिल रही है।

अगस्त 12, 2023 - 15:05
अगस्त 12, 2023 - 15:17
 0
Bigg Boss OTT 2  में अभिषेक को मात देकर एल्विश यादव बने विनर, मीटर ने बिगाड़ा पूरा सिस्टम

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस शो सोशल मीडिया से कुछ ज्यादा ही अटेंशन मिल रही है। इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान है। जी हां ये दोनों कंटेस्टेंट सभी लोगों को पीछे छोड़ कर आगे निकल चुके है। आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अब मीटर से वोटिंग काउंट की जाती है। यहां सभी कंटेस्टेंट को फैंस जमकर वोट देते है। इस बार भी इन दोनों कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिले है। बिग बॉस को ओटीटी को अपना फाइनल विनर जल्द मिलने वाला है।मीटर ने आखिरी राउंड की वोटिंग खत्म कर ली है, क्योंकि ये शो जल्द ही समाप्त होने वाला है।

दोनों कंटेस्टेंट में कांटे की टक्कर

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फाइनल राउंड से पहले ही मीटर ने ये बता दिया है, कि एल्विश और अभिषेक दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। और इस रेस के शुरुआती दौर में अभिषेक मल्हान आगे चल रहे है। इसके साथ-साथ पूजा भट्ट ने  भी भारी वोट्स से टॉप पर पहुंच गई है।

एल्विश ने पूरा सिस्टम बदल दिया 

बिग बॉस सीजन 2 के आखिरी राउंड के विनर एल्विश यादव बन गए। एल्विश के चाहने वाले ने उनको ढेर सारे वोट्स से बिग बॉस का विजेता बना दिया है। इस मीटर के रिजल्ट को जियो सिनेमा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के पेज पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - पूरा सिस्टम फाड़ दिया है। आखिरकार बिग बॉस के अल्टीमेटम विनर एल्विश यादव बन गए है।

Read More : Jaya Prada को हुई 6 महीने की जेल, साथ ही 5000 का लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

बिग बॉस सीजन 2 के फाइनलिस्ट

बिग बॉस का इतना लंबा सफर तय करने के बाद अब 5 कंटेस्टेंट बचे हुए है। इनमें एल्विष यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान का नाम शामिल है।ये सभी शो के फाइनलिस्ट है। इन सब में से एल्विश यादव और अभिषेक सबसे आगे चल रहे है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow