Leo movie live updates: Leo रिलीज होते ही कई धांसू सीन हुए लीक, यहां देखें वीडियो

Thalapathy Vijay Leo सोशल मीडिया पर हैशटैग #leoreview, #leo disaster, #leoFDFS और #Leoday ट्रैंड कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि, मूवी के सीन भी तेजी से वायरल हो गए है। जिसके बाद से चर्चा का विषय बना गया है। वहीं जो सीन्स वायरल हुए है।

अक्टूबर 19, 2023 - 14:52
 0
Leo movie live updates: Leo रिलीज होते ही कई धांसू सीन हुए लीक, यहां देखें वीडियो
Leo opening scene leaked

Leo leaked today: थलापति विजय (Thalapathy Vijay Leo) की फिल्म लियो आज (19 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होने से पहले मूवी की ताबड़तोड़ टिकट बिक चुकी थी। डायरेक्टर कनकराज के निर्देशन में बनी लियो की चर्चा नाम घोषित होने से शुरू हो गई थी। इसका ट्रेलर आने के बात सोशल मीडिया पर छाई रही। वही गुरूवार को थियेटर्स के पर्दे पर आते ही उसके कई धांसू सीन लीक हो गए है। ये सभी सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और कुछ ही देर में ट्रेडिंग करते हुए नजर आएं। 

इन हैशटैग के साथ किया ट्रैंड (leo hashtag trend)

लियो चर्चा का विषय बनते हुए फैंस ऐसे धांसू सीन्स को लीक नहीं करने की बात कर रहे है। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर हैशटैग #leoreview, #leo disaster, #leoFDFS और #Leoday ट्रैंड कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि, मूवी के सीन भी तेजी से वायरल हो गए है। जिसके बाद से चर्चा का विषय बना गया है। वहीं जो सीन्स वायरल हुए है। उनको देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है। इसके अलावा अन्य निर्माताओं से इन्हें रिपोर्ट करने का अनुरोध किया जा रहा है। 

Also Read: मात्र 69 रूपये में अब थियेटर्स में देख सकेंगे फिल्में, PVR INOX ने शुरू की नई स्कीम

लियो के वायरल सीन्स (leo's viral scenes)

गौरतलब है कि, कई यूजर्स ने एक्स (ट्वीटर) पर कुछ सेकंड का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें विजय सफेद कपड़े में एक खूंखार लकड़बग्घे को काबू करने की कोशिश कर रहे है। वहीं, फिल्म निर्माताओं ने पहले ही वीडियो को वायरल होने से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने एक्स पर आर्टिस्ट और कंटेंट निर्माताओं के कार्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, दर्शक पायरेसी का ध्यान रखें।

लेकिन इसका कोई भी प्रभाव नही हुआ और कुछ ही देर में कई सीन्स सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे शो में वायरल हो गए। वहीं फैंस भी फिल्म से जुड़े सीन देखने के लिए एक्साइटेड है। दरअसल, लियो एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी और डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है। इस पैन इंडिया फिल्म में थलापति वियज, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा, मिसस्किन, मंसूर अली खान, गौतम वासुदेव मेनन, सैंडी और प्रिया आनंद समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे है।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow