DJ Dandiya in Indore: 21 अक्टूबर को डीजे डांडिया का कार्यक्रम, मुंबई का लाइव बैंड, ऑर्केस्ट्रा और शहर के फेमस स्टॉल
इंदौर में 21 अक्टूबर को डीजे डांडिया का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी होने जा रहा है। इसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध लाइव बैंड, शानदार ऑर्केस्ट्रा और इंदौर शहर के प्रसिद्ध स्टॉल लगाकार पल को यादगार बनाया जाएगा।
Indore News: मध्य प्रदेश में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कई स्थानों पर डांडिया के कार्यक्रम आयोजत किए जा रहे है। इस बीच सीटी के बाबा श्री गार्डन में एक दिवसीय 21 अक्टूबर को डीजे डांडिया का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी होने जा रहा है। इसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध लाइव बैंड, शानदार ऑर्केस्ट्रा और इंदौर शहर के प्रसिद्ध स्टॉल लगाकार पल को यादगार बनाया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देंश्य
एक दिवसीय डीजे डांडिया फेस्ट का उद्देंश्य यह है कि, नवरात्रि पर्व, नारी शक्ति और धर्म संस्कृति को बचाने का है। यह जानकारी आयोजक मोनित गंगवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी है। आगे उन्होंने बताया कि, इसका आयोजन 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सुप्रसिद्ध लाइव बैंड ,शानदार ऑर्केस्ट्रा, कार्यक्रम को यादगार बना ने के लिए मुंबई से विशेष रूप से साउंड व्यवस्था की गई है। जो आपको गरबो की थाप पर थिरकने और भक्ति के लिए मजबूर कर देगा।
इंदौर के लजीज व्यंजन
आगे उन्होंने बताया कि, इसके अलावा सुसज्जित डेकोरेशन व्यवस्था, स्टाल्स के माध्यम से इंदौर के अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आपके लिए लजीज व्यंजन, निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, पारिवारिक माहौल में सिर्फ कपल एंट्री के साथ एक ऐसा माहौल मिलेगा। जो इस आयोजन को कुछ खास बनाता है। इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल, फ़ीमेल, ग्रूप, नृत्य जैसे विशेष आकर्षक पुरस्कार रहेंगे।
Also Read: Leo movie live updates: Leo रिलीज होते ही कई धांसू सीन हुए लीक, यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस कार्यक्रम उद्योगपति होंगे शामिल
इस आयोजन यादगार बनाने के लिए लवनीश खेमानी, श्रेयांश गंगवाल, कुशाग्र सोनी,अंश, रिदम, निखिल, अथर्व, मयंक, भव्य, प्रियांश खाटवा और हार्दिक ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे। वहीं इसमें शामिल होने के लिए कई उद्योगपति कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
कार्यक्रम स्थल- बाबा श्री गार्डन, छोटा बागड़दा रोड़, इंदौर
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?