दलित ने छात्रों के लिए बनाया खाना, स्कूल छोड़ने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला 

तमिलनाडू के एक स्कूल में दलित महिला के हाथ से बना खाना खाने से मना कर दिया। पहले 30 बच्चों में से 15 छात्रों ने खाना खाने से मना किया। ये मामला इतना बढ़ गया की लास्ट में केवल दो छात्र की बच गए।

सितम्बर 6, 2023 - 16:14
 0
दलित ने छात्रों के लिए बनाया खाना, स्कूल छोड़ने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला 

Tamil Nadu School News: हर राज्य की सरकार स्कूली बच्चों की सेहत के लिए भोजन की योजना चलाती है। लेकिन तमिलनाडू से एक बुरी खबर सामने आई है। वहां की स्कूलों में छात्रों के ब्रेकफास्ट दिया जाता है। लेकिन बच्चों ने दलीत के हाथ का खाना खाने से मना कर दिया है। इस मामले का संज्ञान जब कलेक्टर ने लिया। उसके बाद भी खाने से बच्चों के माता-पिता भी मना कर गए। आइए जानते है क्या है पूरा मामला...

SC/ST एक्ट में कानूनी एक्शन

दरअसल, यह पूरा मामला तमिलानाडू के कारूर जिले का है। जिले की वेलन चेट्टियार पंचायत यूनियन स्कूल में एक दलित महिला खाना बनाती है। इस स्कूल में करीब 30 छात्र पढ़ाई करते है। लेकिन उनमें से 15 बच्चों ने खाना खाने से मना कर दिया। इस मामले की जानकारी कलेक्टर टी प्रभु शंकर को मिली। वे तुरंत स्कूल परिसर पहुंचे। मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रों के पालकों को बुलाया गया। फिर उन्होंने भी खाना खाने से मना कर दिया। उसके बाद बच्चों और पेरेट्स को जातिगत भेदभाव के लिए SC/ST एक्ट में कानूनी एक्शन लेने की बात कही। 

कलेक्टर ने दलित के हाथ का बना खाया खाना

इस मामले में मिली सूचना का मुआयना बीते मंगलवार को कलेक्टर प्रभु शंकर करने गए। इसके बाद छात्रों के पालकों को मिलने बुलाया। उनके सामने कलेक्टर ने सुमति दलित महिला के हाथ से बना खाना खाया, जो अरंथथियार समुदाय से आती है। लेकिन फिर भी पालक खाना खाने से मना कर गए और उन्होंने कहा कि, जब तक सुमति खाना बनाएगी तब तक बच्चें भी खाना नही खाएंगे। 

Also Read: इंदौर की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर बनी सहमति, इस दिन जारी होगी सूची

जिला प्रशासन ने कि तीखी टिप्पणी

मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट योजना के तहत प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में ब्रकेफास्ट दिया जा रहा है। इस योजना के जिला प्लानिंग डायरेक्टर श्रीनिवासन ने पेरेंट्स को बच्चे से खाना खाने की बात कही। अगर वह इस बात से इंनकार करते है तो उनके खिलाफ भेदभाव की धाराओं में कड़ा एक्शन लिया जाएगा। हम किसी प्रकार का भेदभाव सहन नही करेंगे। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow