By-election: इन 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में उतरा INDIA गठबंधन
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह से ही उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें INDIA गठबंधन पांच सीटों पर मिलकर लड़ रहे है, जबकि दो सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे है।
आज देश के 6 प्रदेशों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव सुबह से ही शुरू हो गए है। इनमें दो सीट पर विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इनके अलावा पांच सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी सहीत अन्य विधायकों का निधन होने की वजह से उपचुनाव हो रहे है। बता दें, पांच सीटों पर INDIA गठबंधन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है। जबकि दो सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला हो रहा है।
इन राज्यों में चल रहे उपचुनाव
मंगलाव को उत्तर प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, झांरखंड, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा शामिल है। इन राज्यों में त्रिपुरा में 2 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन हो रही है। वहीं, बाकि के प्रदेशों में एक-एक सीट पर वोटिंग हो रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
दरअसल, यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक के इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हो रहे है। वहीं, त्रिपुरा एक धनपुर सीट से भी मौजूदा विधायक ने इस्तीफा दिया था, जबकि बॉक्सानगर सीट पर एमएलए की मृत्यु हो गई थी। इनके अलावा उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली और झारखंड की डुमरी में भी मौजूदा विधायकों के निधन हो जाने की वजह से उपचुनाव कराएं जा रहे है।
इन सीटों पर INDIA गठबंधन की हो रही वोटिंग
INDIA गठबंधन पार्टियां चार राज्यों के 5 सीटों पर मिलकर उपचुनाव लड़ रहे है। इनमें घोसी, बागेश्वर, डुमरी, बॉक्सानगर और धनपुर की सीट शामिल है। वहीं, दो प्रदेशों में एक-दूसरे के खिलाफ उपचुनाव लड़ रहे है। जो धुपगुड़ी और पुथुपल्ली हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?