विपक्ष शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे: PM मोदी 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों के दौरे पर है। आज पीएम मोदी तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज सुबह तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित किया।

मार्च 18, 2024 - 12:24
 0
विपक्ष शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे: PM मोदी 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) आज तीन राज्यों के दौरे पर है। आज पीएम मोदी तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज सुबह तेलंगाना(Telangana) के जगतियाल में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। 

'हर मां और बेटी शक्ति का रूप' (Every mother is a form of Shakti and every daughter is a form of Shakti)

पीएम मोदी ने INDI अलायंस पर कहा कि बीतें कल मुंबई में INDI अलायंस की रैली में उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने ऐलान किया कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मगर, मेरे लिए तो हर मां शक्ति का रूप है और हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं इन सभी को शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगा।

'विपक्ष शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे' (The opposition is trumpeting the destruction of power)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी शक्ति की आराधना करते हैं। पूरा हिंदुस्तान शक्ति की आराधना करता है। हमने चंद्रयान की सफलता को भी शिव शक्ति नाम देकर शक्ति को समर्पित किया है। मगर, विपक्ष शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे हैं। माताएं-बहनें शक्ति स्वरूप हैं। क्या ऐसे लोगों को शक्ति का विनाश करने का मौका देंगे क्या?

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow