MP weather Update: अगले 24 घंटे में एमपी के इन जिलों में होगी अति तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसकी वजह उन्होंने एक सिस्टम सक्रिय होना बताया है।

सितम्बर 5, 2023 - 11:09
 0
MP weather Update: अगले 24 घंटे में एमपी के इन जिलों में होगी अति तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक फैल होने वाला है। अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं डिंडोरी और बालाघाट जिलें में तेज बारिश होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि, अगले 24 घंटों में इन जिलों में 2.5 से 6 इंच बारिश हो सकती है। 

इन 12 जिलों में भी होगी बारिश

प्रदेश के सागर, जबलपुर, रीवा समेत 12 जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इनके अलावा राज्य की राजधानी भोपाल में भी बारिश होगी। वहीं ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बता दें, अति बारिश होने की वजह से फसल पर असर पड़ सकता है। वहीं इलाके के लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। 

ये सिस्टम हुआ सक्रिय

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। इसकी वजह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्केुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है। इस वजह से लो प्रेशर एरिया एक्टीव हो गया है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। 

आगे उन्होंने बताया कि, यह सिस्टम 18-19 सितंबर तक सक्रिय रह सकता है। एक्टीव होने से राज्य के पूर्वी इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। 

Also Read: By-election: इन 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में उतरा INDIA गठबंधन

ये 27 जिलें रहेंगे रेड जोन में

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के 27 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इनमें भोपाल, नीमच, ग्वालियार, झाबुआ, मंदसौर, धार, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, नर्मदापुर, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, गुना, टीकमगढ़, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, दमोह, निवाड़ी, सीधी, रीवा, बालाघाट और सिंगरौली को रेड जोन में शामिल किया गया है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow