कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने की घोषणा 

लगातार छात्र संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मांग कर रहे थे कि, आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए। इसके बाद प्रदेश के आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी राजकीय लोहिया महाविद्यालय के नोडल अधिकारी ने दी है।

जुलाई 8, 2023 - 18:39
अगस्त 10, 2023 - 10:23
 0
कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने की घोषणा 

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के सभी कॉलेजो में एडमिशन लेने के लिए 5 जुलाई अंतिम थी। लेकिन अब कॉलेज के छात्रों के लिए एक खुशखबर आई है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने इस तारीख को बढ़ा दिया है। इससे अब प्रदेश के जिन महाविद्यालयों में रिक्त सीटें है। उनको भरी जाएगी। वहीं, जो स्टूडेंट्स अभी तक आवेदन नही कर पाए थें। उनको मौका मिल पाएगा। 

गौरतलब है कि, लगातार छात्र संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मांग कर रहे थे कि, आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए। इसके बाद प्रदेश के आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी राजकीय लोहिया महाविद्यालय के नोडल अधिकारी ने दी है। अब 5 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है। 

12 जुलाई तक करें आवेदन

राज्य के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में नई तारीख की घोषणा के बाद आवेदक पत्रों का सत्यापन, वरीयता-सूची, प्रतीक्षा का प्रकाशन करने और शुल्क जमा, अंतिम प्रवेश तिथि 12 जुलाई तक कर सकते है। नई तारीख की घोषणा करने के बाद से पूरी प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। पहले प्रथम वर्ष की पढ़ाई 15 जुलाई से शुरू होने थी। लेकिन अब क्लासेस 26 जुलाई से शुरू होगी। 

छात्रों के लिए जोखिम भरा दौर

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, सीटे कम खाली होने की वजह से प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वालों के लिए कट ऑफ हाई रहने की संभावना है। इसके लिए छात्रों का काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। चूरू जिले के 17 कॉलेजो में प्रथम वर्ष के तीन संकाय में 7610 सीटे है। लेकिन इस साल की 12वीं क्लास में अच्छे अंकों से अधिक स्टूडेट्स पास हुए है। 

बता दें, राजकीय लोहिया महाविद्यालय के तीन संकाय में 2180 सीट है। जिसमें आर्ट (कला) में 1280 सीट, वाणिज्य में 480 सीट और साइंस मेे बायो और मेथ्स में 210-210 सीटें हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow