केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन
केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को OTT के दीवानों को एक बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से आज देश भर में 18 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया।

केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को OTT के दीवानों को एक बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार(Central Government) की तरफ से आज देश भर में 18 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया। सरकार ने अश्लील कंटेंट के आरोप में बंद किया है। केंद्र सरका(Central Government) र ने इसके साथ 19 वेबसाइट्स 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को भी बैन किया है।
'पहले भी कई बार चेतावनी दी गई' (Warnings were given many times before)
केंद्र सरकार(Central Government) का कहना है कि ये 19 वेबसाइट्स 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स एंटरटेनमेंट के आधार पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो साझा कर रहे थे। सरकार ने कहा कि इन सभी ऐप, OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी। मगर, इसके बावजूद भी अश्लील कंटेंट साझा होते रहे। कोई बदलाव नहीं देखा गया।
'कई पवित्र रिश्तों को बुरी तरह से दिखा रहें' (Many sacred relationships are being tarnished)
केंद्र सरकार(Central Government) ने इस पर 12 मार्च को फैसला लिया था। मगर आज केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप, OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नामों की लिस्ट जारी की हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि ये सब महिलाओं को अपमानजनक तरीके से बता रहें थे। कई पवित्र रिश्तों को बुरी तरह से दिखा रहें थे। जैसे स्टूडेंट और टीचर, पारिवारिक रिश्तों को भी। जिसके चलते हमें यह फैसला लेना पड़ा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






