चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी बांड डेटा, देखिए किस कंपनी ने कितना दिया चंदा 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने बीतें कल चुनावी बांड डेटा अपलोड किया जो उसे SBI से मिला था। इस डाटा के मुताबिक बीजेपी सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है।

मार्च 15, 2024 - 11:30
 0
चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी बांड डेटा, देखिए किस कंपनी ने कितना दिया चंदा 

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने बीतें कल चुनावी बांड डेटा अपलोड किया जो उसे SBI से मिला था। इस डाटा के मुताबिक बीजेपी(BJP) सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है। बता दें कि 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक बीजेपी को सबसे ज्यादा 6,060 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके साथ ही इस सूचि में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस(TMC) है जिसे 1,609 करोड़ रुपए और तीसरे पर कांग्रेस है जिसे 1,421 करोड़ रुपए मिले है। मगर फिलहाल किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है, इसका ज़िक्र लिस्ट में नहीं है। लिस्ट में सिर्फ कंपनियों द्वारा दिए गए चंदे का हिसाब है। 

यहां देखिए किस कंपनी ने कितना चंदा दिया: (See here which company donated how much)

फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर - ₹ 1,368 करोड़

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड - ₹ 966 करोड़

क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड - ₹ 410 करोड़

वेदांता लिमिटेड - ₹ 400 करोड़

हल्दिया एनर्जी लिमिटेड - ₹ 377 करोड़

भारती ग्रुप - ₹ 247 करोड़

एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड - ₹ 224 करोड़

वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड - ₹ 220 करोड़

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow