MCU के चौथे दीक्षांत समारोह में आएगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छात्रों को प्रदान करेंगे उपाधि

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ MCU के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए उनको आमंत्रण पत्र में भेजा दिया है।

अगस्त 31, 2023 - 19:00
अगस्त 31, 2023 - 19:08
 0
MCU के चौथे दीक्षांत समारोह में आएगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छात्रों को प्रदान करेंगे उपाधि
mcu news

Bhopal News: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में शुक्रवार (15 सितम्बर) को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है। विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसमें शामिल होंगे। उनके अलावा विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नवनियुक्त जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी पांच वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह में सरीक होंगे। 

आगे उन्होंने बताया कि, दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था। इसकी वजह कोरोना काल बना था। लेकिन अब विश्वविद्यालय के नए परिसर बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, एम.फिल. पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

Also Read: Indore metro news: इंदौर में मेट्रो रेल के तीन डिब्बे पहुंचे, शहर में इस तारीख को दौड़ेगी, जानिए कहां बने

जिसमें स्नातकोत्तर में जून 2018 से दिसंबर 2022- जून 2023 तक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं। वे 6 सितम्बर तक निर्धारित शुल्क 250 रुपए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। यदि विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं करते हैं तो उन्हें विलंब शुल्क 450 रुपए के साथ 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि, दीक्षांत समारोह पहली बार विश्वविद्यालय के अपने परिसर में आयोजित होने जा रहा है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow