TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने शुरू किया चुनाव प्रचार, अधीर रंजन ने उठाए सवाल 

लोकसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। जिसके चलते पूर्व क्रिकेटर और बेहरामपुर से उम्मीदवार यूसुफ पठान ने गुरुवार यानी 21 मार्च को बंगाल के मुर्शिदाबाद से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

मार्च 22, 2024 - 14:22
 0
TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने शुरू किया चुनाव प्रचार, अधीर रंजन ने उठाए सवाल 

लोकसभा चुनाव(LokSabha Election) में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। जिसके चलते पूर्व क्रिकेटर और बेहरामपुर से उम्मीदवार यूसुफ पठान ने गुरुवार यानी 21 मार्च को बंगाल के मुर्शिदाबाद से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। TMC ने युसूफ को कांग्रेस के गढ़ से टिकट दिया है। यहां उनका सीधा मुकाबला 5 बार के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से होगा। 

'मैं बंगाल का बच्चा हूं' (I am a child of Bengal)

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पठान के अभियान को लेकर बयान दिया है कि राजनीति और क्रिकेट एक नहीं हैं। बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे। हालांकि, विपक्ष के दावों पर पठान ने कहा- नरेंद्र मोदी भी गुजरात से हैं, लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, तो मेरे चुनाव लड़ने से क्या दिक्कत है यहाँ से? मैं बंगाल का बच्चा हूं। 

'गुजरात मेरी जन्मभूमि है और पश्चिम बंगाल मेरी कर्मभूमि' (Gujarat is my birthplace and West Bengal is my workplace.)

अधीर रंजन के बयान पर यूसुफ ने कहा कि दोनों क्षेत्र बहुत अलग हैं लेकिन लोगों की उम्मीदें एक ही हैं कि मैं उनके लिए काम करूं और अपनी टीम के काम को आगे बढ़ाऊं। मैं चुनावों को लेकर उतना ही उत्साहित हूं जितना 2007 विश्व कप को लेकर था। गुजरात मेरी जन्मभूमि है और पश्चिम बंगाल मेरी कर्मभूमि है. अधीर रंजन चौधरी 5 बार सांसद रहे हैं लेकिन समय बदलता है और बदलाव अच्छे के लिए होता है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow