आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, ECI करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। आज दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आज शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव(LokSabha Election) की तारीखों का ऐलान होना है। आज दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते है।
2024 लोकसभा चुनाव(LokSabha Election) की तारीखों की घोषणा आज होगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी। मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा 16 मार्च को देश में होने वाले आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
'7 फेज में होगी वोटिंग' (Voting will take place in 7 phases)
देश में कुल 543 लोकसभा सीट(LokSabha Election) है। सूत्रों के मुताबिक, इन सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। अगले महीने की 15 से 18 तारीख के बीच पहला फेज और 19 मई के आस-पास आखिरी फेज होना है। ये भी खबर है कि 23 मई को रिजल्ट संभव है।
'4 या 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है' (Assembly elections may also be announced in 4 or 5 states)
देश में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के साथ-साथ कुल 4 या 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि आज जब चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा तो वह लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। इसके साथ यह माना जा रहा है कि देश के जम्मू-कश्मीर में भी आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।
'भारत में सबसे ज्यादा वोटर्स' (Most voters in India)
आज शुक्रवार को चुनाव आयोग के तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर मीटिंग का आयोजन किया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा,'दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स आगामी लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?