लोकसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित, पीएम मोदी ने INDIA की तुलना मुजाहिद्दीन से की, जानिए
राज्यसभा की कार्रवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्षी दल लगातार नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़ने की बात के नारे लगा रहे थे।
मणिपुर वीडियो वायरल मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मंगलावर को मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। जबकि राज्य सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई। राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्रवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्षी दल लगातार नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़ने की बात के नारे लगा रहे थे।
INDIA की तुलना मुजाहिद्दीन से- पीएम मोदी
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, मानसून सत्र के चौथें दिन की कार्रवाही के पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठत की अध्यक्षता पीएम मोदी की। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A के बारे में कहा, जो लोग सत्ता हथियान चाहते है। वह देश को तोड़ने की बात करते है। इसलिए उन्होंने गठबंधन का नाम ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नाम रख लिए है। भारत को तोड़ने वाले ग्रुप का नाम जैसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) में भी इंडिया नाम आता है। इनमें भी इंडिया आता है। लेकिन इससे लोग गुमराह नहीं होंगे। मुझे पूरा विश्वास है।
निलंबन पर हुआ हंगामा
राज्यसभा में बीते कल आप सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। इसी को खारिज करने के लिए आज सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में निलंबन पर वोटिंग करने की अपील की। लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे खारिज कर दिया।
दरअसल, मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाही के दौरान सांसद संजय सिंह ने मणिपुर मुद्दें पर पीएम मोदी के बयान पर बात उठाई थी। इसको लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था। इसी के चलते संजय को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने संसद की गांधी प्रतिमा के पास धरना देने का फैसला लिया था। पूरी रात गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया।
निलंबन पर क्या बोले- संजय सिंह
निलंबित होने के बाद मंगलवार को संजय सिंह ने बताया। देश के प्रधानमंत्री मणिपुर के मुद्दें पर चुप क्यों है? हमारी मांग है कि, वे संसद में आकर बोले। निलंबन को लेकर उन्होंने को टिप्पणी नही की। उन्होंने बताया जगदीप धनखड़ राजनीति से जुड़े व्यक्ति नही है। वह देश के उपराष्ट्रपित हैं। सदन में मणिपुर का मुद्दा उठाना हमारी जिम्मेदारी है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?