SSC CGL 2024 Registration Last Date: घर बैठे SSC CGL 2024 का फॉर्म भरिए, SC, ST फ्री जानिए पूरी प्रक्रिया

SSC CGL 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता ssc.gov.in. है। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन पास होना जारूरी है। इसके अलावा उम्र 18 से 32 साल के बीच होना चाहिए, इसमें आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट भी मिलेंगी।

जुलाई 23, 2024 - 12:54
 0
SSC CGL 2024 Registration Last Date: घर बैठे SSC CGL 2024 का फॉर्म भरिए,  SC, ST फ्री जानिए पूरी प्रक्रिया

SSC CGL 2024 Last Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की लास्ट तारिख आ गई है। वे उम्मीद्वार जो योग्य और इच्छुक है और अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं। वह 24 जुलाई 2024 तक कर सकते है। इस एग्जामिनेशन के माध्यम से Group C and B के लिए कुल 17727 पद भरे जाएंगे। बता दें, ये सेंट्रल गवर्नमेंट (Central Government) की जॉब होती है।  

इन पदों पर होगा सिलेक्शन

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer)
  • ऑडिटर (Auditor)
  • एकाउंटेंट (Accountant)
  • टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistant)
  • जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer)
  • रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant)
  • डिविजनल एकाउंटेंट (Divisional Accountant)

SSC CGL 2024 करेक्शन विंडो इस तारिख को खुलेगी (SSC CGL 2024 correction window will open on this date)

इन पदों पर भर्ती के लिए आपको स्टाफ सेकेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता ssc.gov.in. है। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन पास होना जारूरी है। इसके अलावा उम्र 18 से 32 साल के बीच होना चाहिए, इसमें आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट भी मिलेंगी।

गौरतलब है कि, रजिट्रेशन करने की अंतिम तिथि कल यानी बुधवार है, जबकि एप्लीकेशन फीस भरने की तारीख 25 जुलाई 2024 है। वहीं, 26 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन फीस भर सकते है। अप्लाई किए गए फॉर्म में सुधार के लिए 10 और 11 अगस्त 2024 को एक बार लिंक चालु किया जाएंगा।  

Also Read: MP News: खरगोन की लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, पति गिरफ्तार चार अन्य साथी फरार

SSC CGL परिक्षा में कैसे करे अप्लाई (How to apply for SSC CGL exam)

  • उम्मीद्वार सबसे पहले ssc.gov.in. पर जाएं।
  • उसके बाद SSC पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा।
  • पेज के अंदर "Apply" पर क्लिक करें।
  • यहां पर दो एग्जाम की लिंक दिखाई देगी। अपने हिसाब से चयन कर लें।
  • Apply पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे "Register Now" पर दबाएं।
  • पूरी जानकारी सही तरिके से भरें। उसके बाद समिट पर क्लिक करें।  

बता दें, इस एग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीद्वारों को 100 रूपये फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, पीएच और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुक्ल नहीं लगेगा। सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow