MP Weather Update : MP के इन जिलों में होगी तेज बारिश, लोकल सिस्टम हुआ सक्रिय, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश में कुछ समय से मानसून धीमा पढ़ा दिखाई दे रहा था। इससे गर्मी का काफी तेज गर्मी देखने को मिल रही है और उमस भी हो रही है।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कुछ समय से मानसून धीमा पढ़ा दिखाई दे रहा था। इससे गर्मी काफी तेज देखने को मिल रही है। साथ उमस भी हो रही है। बता दें, बीते गुरुवार राज्य के इन 31 जिलों में पारा करीबन 30 डिग्री रहा। इनमें सबसे ज्यादा ग्वालियर और सीधी में 37 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। हालांकि इंदौर, भोपाल, उज्जैन में मौसम का हाल अभी ऐसा ही बना रहेगा। जानकारी के मुताबिक, लोकल सिस्टम कुछ दिनों के बाद एक्टिव होने वाला हैं इसी बीच कही बारिश के बूंदों का असर दिखेगा 4-5 सितंबर से ये सिस्टम एक्टिव होने के आसार बन है। प्रदेश के सागर जिले में गुरुवार को सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
दरअसल, एमपी में 25 अगस्त से मानसून रुका हुआ है। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, सितंबर से मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो जायेगा। मौसम के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेदप्रकाश सिंह ने ये बताया कि, अब नए सिस्टम एक्टिव होने से एमपी के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार बन रहे हैं। ये बारिश का दौर 4 सितंबर से शुरू होगा और 19 20 तक चलेगा।
अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में तेज गर्मी और हल्की नमी के कारण लोकल सिस्टम एक्टिव होने वाला है। बता दें, सागर में इस सिस्टम की वजह से सवा इंच से भी ज्यादा बारिश हुई। वहीं आगर मालवा में और भोपाल में हल्की बारिश हुई थी। इसके अलावा बाकी के जिलों में तेज गर्मी देखने को मिल रही है।
एमपी के ग्वालियर और सीधी में बीते गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंडला, खजराहो, सतना, सिवनी , रीवा ,सागर, टीकमगढ़, उमरिया, आदि जिलों में 30डिग्री पारा ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
मध्यप्रदेश का 5 बड़े शहर में मौसम का हाल
- इंदौर - मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई में मौसम धूप छांव जैसा बना हुआ हैं।।अगले 24 घंटो में भी अभी बारिश के कोई भी आसार नहीं है।
- भोपाल - राजधानी भोपाल में लोकल सिस्टम एक्टिव होने वाला हैं जिससे हल्की बारिश होने की संभावना हैं, लेकिन तेज बारिश नही होगी।
- जबलपुर - इस जिले में भी हल्की बूंदा बांदी होने के आसार बन रहे हैं।
Read More : Election: देशभर में एक ही बार में होंगे चुनाव, बनाई कमेटी, क्या विधानसभा के चुनाव हो जाएंगे खत्म, जानिए
- उज्जैन - मध्यप्रदेश के इस जिले में भी तेज धूप पड़ रही हैं। यहां अभी बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
- ग्वालियर - इस जिले में पिछले कुछ दिनों में एक जैसा ही मौसम बन हुआ रहेगा यहां भी एक गर्मी का माहोल बना हुआ है। तापमान करीबन 37 डिग्री से भी ज्यादा बढ़ने के आसार बन रहे है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?