Porn: पोर्न फिल्म देखने वाले हो जाए सावधान, साइबर ठगों ने खोजा अनोखा तरीका
अगर आप भी पॉर्न मूवी देखने के इच्छा रखते हैं, तो हो जाए सावधान। इन केस से आप भी हो सकते है ठगी का शिकार और अपनी मेहनत की कमाई से भी हाथ धो सकते हैं.
अगर आप भी पॉर्न मूवी देखने की इच्छा रखते हैं, तो हो जाए सावधान। इन केस आप भी हो सकते है ठगी का शिकार और अपकी मेहनत की कमाई मिनटों में खत्म हो सकती है। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया रास्ता खोज लिया है। जो व्यक्ति पॉर्न देखता है। उसके ई-मेल पर धमकी भरा मेल भेजकर लाखों रूपए की मांग करते है। इतना ही नहीं इसके अलावा उन्हें कई तरीको से टॉर्चर भी करते है। ताकि पीड़ित आसानी से उनको पैसे दे सकें।
केंद्र से धमकी भरा ई-मेल
हां, इस बार साइबर ठग पॉर्न साइट देखने वालों को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से धमकी भरे ई-मेल आ रहे हैं और लोगों को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। फिर उन लोगों से लाखों रुपए की मांग करते हैं। पैसे न देने पर साइबर पुलिस का अफसर बनकर बड़ी कार्रवाई करने की धमकी देने लगते है। कुछ वेबसाइट्स ऐसी भी हैं, जिनकी लिंक पर क्लिक करते ही साइबर ठगों को यूजर्स की सारी जानकारी पता चल जाती है, जिससे ठग आसानी से उनको अपना शिकार बना लेते हैं।
ई-मेल के माध्यम से क्या भेजते है मैसेज
मिली जानकारी के मुताबिक, ठग साइबर पुलिस अधिकारी बनकर मैसेज भेजते है। इस प्रकार के जैसे ये ई-मेल भारतीय आपराधिक संहिता, पॉक्सो अधिनियम 2012 की धारा 14, 292, 66 ए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 किशोर अश्लील साहित्य के प्रकाशन को अपराध माना जाता है। यहां मेने आपके मामले की फाइल को अभियोजन के लिए न्याय अभियोजकों को स्थानांतरित करने से पहले आपको जरूरी समझा है। इस ईमेल के माध्यम से आपको 24 घंटे के समयांतराल में लगाए गए प्रतिबंध से पहले इसका जवाब देना होगा।
वहीं इसके आगे की समीक्षा के लिए अपना औचित्य बताना होगा। यदि आप 24 घंटे के अंदर जवाब देने में असमर्थ पाए है, तो आपको आपने पास के थाने से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही नाबालिक यौन अपराधों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर और मीडिया को प्रकाशन के लिए दे दी जाएगी। इस प्रकार मैसेज पढ़कर व्यक्ति डर जाता है। फिर वह आसानी से ठगों के चंगुल में फंस जाता है।
Read More : सनी देओल की 'गदर 2' को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़, सीन देख हैरान हुए फैंस
साइबर पुलिस को मिली थी शिकायत
इस तरह के ई-मेल भेजने की शिकायत साइबर पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। साइबर पुलिस ने इसकी गहराई से जांच पड़ताल की तो ये पता चला की ये ई-मेल फर्जी है और पुलिस ने उनको बताया कि शातिर साइबर ठगों ने अब इंटरनेट यूजर्स को ठगने का ये नया तरीका अपनाया है, हालांकि पहले ये ठग वॉट्सएप पर वीडियो कॉल से लोगों को फ़ोन लगा कर उनकी वीडियो को रिकॉर्ड करते थे और उसका mms वायरल करने की धमकी देकर ठगी करते थे। लेकिन अब कड़ी कार्रवाई की धमकी देकर ठगी कर रहे हैं।
डरे नहीं साइबर थाना में करें शिकायत
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है, कि अगर इस तरह के कोई ई-मेल आते हैं, तो आपको डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप इसकी शिकायत नजदीकी साइबर पुलिस थाने में करवा सकते हैं। जिससे तत्काल ऐसे साइबर ठगों पर सही समय पर उनकी कड़ी कार्रवाई की जा सके और अन्य लोगों को ठगने से जल्दी बचाया जा सके।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?