Patna me Metro : जल्द दौड़ेगी पटना की सड़कों पर मेट्रो, ये आया नया अपडेट

बिहार के पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। सूत्र से पता चला है की पटना में मेट्रो का काम शुरू हो गया हैं।

सितम्बर 1, 2023 - 16:12
सितम्बर 1, 2023 - 16:41
 0
Patna me Metro : जल्द दौड़ेगी पटना की सड़कों पर मेट्रो, ये आया नया अपडेट

Patna Metro Update : बिहार के पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। सूत्र से पता चला है की पटना में मेट्रो का काम शुरू हो गया हैं। बता दें पटना में मेट्रो का शुभारंभ नीतीश कुमार के साथ डिप्टी cm तेजस्वी यादव ने किया था। राज्य सरकार की इस योजना के अनुसार पटना में दोनों जक्शन से आईएसबीटी और दानापुर से मीठापुर के ऊपर काम लगभग शुरू हो गया हैं। जानकारी के मुताबिक कोरिडोर 2 में एलिवेटेड के साथ ही अंडरग्राउंड काम चल रहा है।

इन 2 कॉरिडोर पर कार्य हुआ शुरू

पटना में इस कॉरिडोर पर तेजी से कार्य किया जा रहा हैं। बता दे इस रूट पर 45% काम हो गया हैं। इसमें अभी तक सारे पिलर बन चुके है। इसके सात ही उन पर यू शेप का गार्डर चढ़ाने का भी काम हो गया है। गार्डर रखने के बाद ये इसका बेस तैयार किया जाएगा। ओर फिर उड़ी बाद इसका ट्रेक बिछाया जाएगा इसके बाद ही इलेक्ट्रिक काम शुरू होंगे।

पटना मेट्रो में ये बनेंगे स्टेशन

पटना मेट्रो लगभग 7km लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर 5 मेट्रो के स्टेशन बनाए जाएंगे इनमें भूतनाथ, जीरो माइल, पाटलिपुत्र, मलाही पकड़ी, खेमनीचक जैसे टर्मिनल बनाए गए है। इसके अलावा केवल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के कार्य को लेकर क्रॉस आर्म लॉन्च कर दिया है, हालांकि खेमनीचक और भूतनाथ स्टेशन बनाने की तैयारी अभी चल ही रही है। आपको बता दें DMRC ने बताया है की 2024 तक पटना मेट्रो के कॉरिडोर का काम समाप्त हो जाएगा

खेमनीचक और पटना जंक्शन बनेंगे इंटरचेंज स्टेशन

पटना मेट्रो में खेमनीचक और पटना जंक्शन ये दोनों स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। इन स्टेशन से कॉरिडोर वन और कॉरिडोर टू दोनों से मेट्रो मिल जाएगी बता दे खेमनीचक में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा, जहा पर दोनों तरफ प्लेटफार्म होगा। मेट्रो यहां से होते हुए राजेंद्र नगर, अशोक राजपथ,फ्रेजर रोड की तरफ जाने वाली मेट्रो मिलेगी। वही दूसरे तरफ के प्लेटफार्म से ये मेट्रो पुराना मीठापुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन , बेली रोड से होते हुए ये सगुना मोड तक जाएगी। आपको बता दें पटना स्टेशन सबसे लंबे अंडरग्राउंड वाले स्टेशनों में से एक होगा,

पटना के प्लेटफार्म होंगे आइलैंड नुमा

पटना की इस मेट्रो के सारे अंडरग्राउंड प्लेटफार्म आइलैंड नुमा होंगे, यानि जब आप प्लेटफार्म पर खड़े होंगे तो आपको गाडियां दोनों ओर चलती हुई दिखाई देगी।इसके अलावा इसकी पटरिया प्लेटफार्म के बराबर ही होगी।

मेट्रो की परियोजना का विवरण

1.इसका कुल नेटवर्क लगभग लम्बाई 32.50कि मी है।
2. मेट्रो में कुल 26 स्टेशन है।
3. एलिवेटेड प्लेटफार्म जो की 13 स्टेशन है।
4.अंडरग्राउंड स्टेशन लगभग 13 है जो 18.59km तक है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow