राजस्थान में दो दिन तक पेट्रोल पंप बंद, वैल्यू एडेड टैक्स घटाने की मांग,

आज सुबह राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज रविवार यानी 10 मार्च को सुबह 6 बजे राज्य के सभी पेट्रोल पंपों पर हड़ताल शुरू हो गई है।

मार्च 10, 2024 - 10:48
 0
राजस्थान में दो दिन तक पेट्रोल पंप बंद, वैल्यू एडेड टैक्स घटाने की मांग,

आज सुबह राजस्थान(Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज रविवार यानी 10 मार्च को सुबह 6 बजे राज्य के सभी पेट्रोल पंपों पर हड़ताल शुरू हो गई है। पेट्रोल पंपों पर यह हड़ताल राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर शुरू की गई है। 

'दो दिन तक पेट्रोल पंप बंद' (Petrol pump closed for two days)

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के द्वारा यह हड़ताल पेट्रोल-डीजल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की कीमतों में कमी की मांग को लेकर की जा रही है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया कि यह हड़ताल 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। प्रदेश के जयपुर(Jaipur) समेत इंटर स्टेट बॉर्डर वाले शहरों में हड़ताल का सबसे अधिक प्रभाव है। इस हड़ताल की वजह से लोग अन्य राज्यों में डीजल और पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं।

'इमरजेंसी सर्विस चालू रहेगी' (Emergency service will remain operational)

यह भी खबर है कि राज्य के कुछ जिलों के पेट्रोल पंप संचालक इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए। बता दें कि प्रदेश में जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर में पेट्रोल पंप खुले हैं। इसके साथ ही राजस्थान के सीकर में केवल एक दिन की हड़ताल है। राजस्थान में बंद पेट्रोल पंपों पर मात्र इमरजेंसी सर्विस से जुड़े वाहनों में डीजल और पेट्रोल भरा सकते है। बाकी किसी और वाहन में डीजल और पेट्रोल नहीं भरा सकते। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow