बिहार में गिरा देश का सबसे लम्बे पुल का हिस्सा, SDRF और NDRF टीम मौजूद 

आज बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल के तीन गार्डर शुक्रवार की सुबह ढह गये।

मार्च 22, 2024 - 12:36
 0
बिहार में गिरा देश का सबसे लम्बे पुल का हिस्सा, SDRF और NDRF टीम मौजूद 

आज बिहार(Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार(Bihar) में सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल के तीन गार्डर शुक्रवार की सुबह ढह गये। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 से ज्यादा मजदूरों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। 4 अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू कर रही हैं। 

'पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिर गया है' (A part of the bridge has fallen into the Kosi river)

बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा कोसी नदी(Kosi river) में गिर गया है। हालांकि, जहां गार्डर गिरे वहां पानी नहीं था। गोपालपुरसिरे पंचायत की मुखिया के पति सुरेंद्र का कहना है कि प्रधान प्रबंधक को पहले भी बताया गया था कि पुल की गुणवत्ता में कमी है। हम इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस की ओर से हमें धमकाया जा रहा था। 

'यह देश का सबसे लंबा पुल है' (This is the longest bridge in the country)

यह देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है, जिसे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना रहा है। बता दें कि इसकी लंबाई 10.2 किलोमीटर से भी ज्यादा है। एप्रोच रोड समेत पुल की कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी। पुल का निर्माण 2023 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना और बाढ़ के कारण पुल के निर्माण का समय बढ़ गया। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow