PM मोदी आज केरल दौरे पर, पलक्कड़ में करेंगे रोड शो 

बीतें कल यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते चुनावों की तैयारी में तेजी भी आ चुकी है।

मार्च 17, 2024 - 12:58
 0
PM मोदी आज केरल दौरे पर, पलक्कड़ में करेंगे रोड शो 

बीतें कल यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग(Election Commission) ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते चुनावों की तैयारी में तेजी भी आ चुकी है। चुनाव आयोग(Election Commission) बेहद जल्द देश में आचार संहिता भी लागू कर सकता है। जिसके चलते देश के सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता देश के हर हिस्से में जाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है। 

'PM मोदी केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे' (PM Modi will hold a road show in Palakkad, Kerala)

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को केरल(Kerala) के दौरे पर है। आज यानी 17 मार्च को पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। आपको बता दें कि इस क्षेत्र से कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी के उम्मीदवार हैं। आज पीएम मोदी यहां अनिल एंटनी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी यहां बस रोड शो करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा की कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि यह पीएम का इस साल केरल का 5वां दौरा है।

'चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे' (Church pastors are also becoming victims of violence)

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीतें कल केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार केरल(Kerala)  में कमल खिलने जा रहा है। केरल(Kerala) के सभी लोग कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने आगे कहा कि केरल में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। यहां चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। कितने ही कॉलेज कैम्पस कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन चुके हैं। महिलाएं, युवा और हर वर्ग के लोग डर में जी रहे हैं। मगर, राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं। हमें इन समस्याओं से छुटकारा तब मिलेगा, जब यहां से कांग्रेस और LDF की मिलीभगत का चक्कर टूटेगा।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow