Big Boss Season 17: धमाकेदार जंग के साथ हुई बिग बॉस की शुरूआत, ये कंटेस्टेंट्स जोरदार आपस में भिडे़, यहां देखें प्रोमो
बिग बॉस (Bigg Boss) का पहले दिन का प्रोमों सामने आया है, जो बेहद ही धमाकेदार है। घर में पहले ही दिन जंग का अखाड़ा बन गया था। प्रोमो में दिखाई देर रहा है कि, कैसे शो के शुरू होते ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में लड़ाई शुरू हो गई है।
BB 17 Day 1 Written Update: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस सीजन 17 बीते 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। रात को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। जिसमें टीवी सेलेब्स से लेकर कई यूट्यूबर्स की एंट्री हुई। इस दौरान अंकिता लोखड़ें, एमएक्स प्लेयर (mx player) शो लॉकअप के विनर मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, विक्की जैन, सनी समेत कई चर्चित नाम दिखाई दिए। बता दें, यह शो हमेशा से कॉन्टोवर्शिय में रहा है।
BB 17 की शुरूआत धामाकेदार वार के साथ
बिग बॉस का पहले दिन का प्रोमों सामने आया है, जो बेहद ही धमाकेदार है। घर में पहले ही दिन जंग का अखाड़ा बन गया था। प्रोमो में दिखाई देर रहा है कि, कैसे शो के शुरू होते ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में लड़ाई शुरू हो गई है। वहीं अभिषेक कुमार का भी एग्रेसिव रूप देखा जा सकता है। फिलहाल शो की शुरूआत हुई है। आगे पता नही क्या-क्या होने वाला है।
अंकिता के पीछे-पीछे विक्की
गौरतलब है कि, विक्की पहले दिन घरवालों के साथ एक गेम खेलने के लिए कमरों का चुनाव करते है। लेकिन उसके लिए भी खेल खेलते है। जिसके बाद बिग बॉस उन्हें टोकते हुए कहते है। विक्की आपको दिमाग चलाने का इतना शौक है तो फिर अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर-1 में क्यों गए। ये बात सुनकर विक्की के पास बैठी अंकिता उठकर चली जाती है।
Vicky ka decision padh gaya ussi par bhari. What was his strategy behind all this?
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @jiocinema par. #BB17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan @jainvick @HyundaiIndia @DaburIndia @TRESemmeIndia @AppyFizz… pic.twitter.com/PFZE2CvkxI — ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2023
एक्ट्रेस हुई हक्का बक्का
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक ऐसा काम मिला है। जिसको लेकर वह घबराती हुई नजर आती है। हालांकि, अगले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को उनके काम के लिए असाइन किया जाएगा। लेकिन अंकिता को चिकन ड्यूटी मिलते ही वह हक्का बक्का रह गई थी।
प्रोमो में भिड़े ये कंटेस्टेंट्स
प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कि, अभिषेक और ईशा की आपस में बहस हो जाती है। जो बहुत आगे चली गई है। इसी वीडियो में अभिषेक घर के दो कंटेस्टेंट्स सनी आर्या और अरूण से भी लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे है। प्रोमो को देखने के बाद पता चल रहा है कि, बिग बॉस का यह सीजन पहले सीजन्स की तरह काफी मजेदार होने वाला है।
Bigg Boss ka khoobsurat mahaulla bata 3 makaan mein. Jab ghar chalaane ki zimmedaari aayegi toh kya hoga iss mahaul mein? ????????????
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/x8EtorrsPI — ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?