MP News: बड़ी संख्या में खरगोन जिले के सिविल अपस्ताल के स्टॉप को जारी किए नोटिस, जानिए
खरगोन जिले के सिविल हॉस्पितल के कई स्टॉफ को कलेक्टर शिवराज वर्मा ने नोटिस जारी किए है। यह कार्यवाही इंदौर की टीम के निरक्षीण के बाद की है।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के 31 चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टॉफ को नोटिस जारी किए गए है। इनमें जिले के बड़वाह सिविल अस्पताल के 27 डॉक्टर और सनावद सिविल हॉस्पिटल के 4 डॉक्टर शामिल है। दरअसल, बीते 6 सितंबर को इंदौर संभागायुक्त माल सिंह ने दोनों अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जहां पर ये सभी कर्माचारी अनुपस्थिति थे। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट जिले के कलेक्टर शिवराज वर्मा के सामने पेश की। उन्होंने कार्यवाही करते हुए सभी 31 डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया।
बड़वाह अस्पताल के ये डॉ. के शामिल
बड़वाह सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ यशवंत भालगे, बंध पत्र चिकित्सक कामिनी पटेल, डॉ. साक्षी अग्रवाल, गुजालिका कागे, स्त्री रोग विशेषज्ञ कामाक्षी वर्मा, दंत चिकित्सक अजय कटारा, नेत्र सहायक सीमी बिरला, एमपी एचजब्ल्यू नरेद्र जोशी, एमपी एचडब्ल्यू दीपक शर्मा अनुपस्थित थे।
- वार्ड बाय- कमल आर्य, नरेद्र खराले को नोटिस दिया है। संविदा
- लेब तकनीशियन- भावना पंचारे, आरके सोलंकी, महेन्द्र पटेल
- लेब सहायक- क्रितेश नंदिनी, नर्सिंग ऑफिसर रश्मि सांवले, लेब सहायक विनोद पाटीदार
- संविदा एसटीएस- राकेश खेड़ेकर, नितिन पाडनी
- संविदा लेब तकनिशीयन- अंतिम परमार
- संविदा फार्मासिस्ट- रीना मण्डलोई
Also Read: Earthquake News: आज अलसुबह आया भीषण भूकंप, 296 लोगों की मौत, सौकड़ों घायल
- सर्पोटिंग स्टॉप- रानी बड़ोदिया
- संविदा एड्स लेब तकनीशियन- गणेश पाटीदार
- साथ ही रियल सेक्यूरिटी एवं हाउसिंग सर्विस इंदौर संचालक और सुपरवाईजर मनिष आदिवाल को नोटिस दिया गया है।
सनावद अस्पताल के ये डॉक्टर है शामिल
सनावद सिविल अस्पताल के 4 डॉक्टरों में शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार अटोदे, पीजीएमओ डॉ. विजय कुमार कोरी, शिशु रोग विशेषज्ञ विरेद्र कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ हंसा पाटीदार शामिल है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?