MP News: MCU कुलपति सुरेश ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से की मुलाकात, नवीन परिसर का लोकार्पण

MP राज्यपाल मंगुभाई पटेल को एमसीयू के कुलपति के. जी. सुरेश ने दीक्षांत समारोह और नवीन परिसर लोकार्पण के बारे में अवगत कराया एवं आमंत्रित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अविनाश वाजपेई भी उपस्थित रहे।

सितम्बर 9, 2023 - 20:57
 0
MP News: MCU कुलपति सुरेश ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से की मुलाकात, नवीन परिसर का लोकार्पण

Bhopal News: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मान मंगुभाई पटेल से राजभवन में शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को दीक्षांत समारोह और नवीन परिसर लोकार्पण के बारे में अवगत कराया एवं आमंत्रित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अविनाश वाजपेई भी उपस्थित रहे। 

बता दें, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का भोपाल स्थिति नवीन परिसर माखनपुरम में शुक्रवार 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नवनियुक्त जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे।

Also Read: MP News: बड़ी संख्या में खरगोन जिले के सिविल अपस्ताल के स्टॉप को जारी किए नोटिस, जानिए

कुलपति सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था। लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, दीक्षांत समारोह के साथ ही नवीन परिसर का लोकार्पण भी इसी दिन होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, एम.फिल. पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि 32 साल में पहली बार दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अपने स्वयं के परिसर में होने जा रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow