Share Market News: आज Coffee Day Enterprises के शयरों में आया भारी उछाल, बन जाते करोड़पति

Coffee Day Enterprises Ltd के shares में बुधवार को तगड़ा उछाल देखने को मिला। इसके बाद कंपनी और निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। इसकी वजह कंपनी के लिए एक बड़ी खूशी की खबर आई है।

सितम्बर 13, 2023 - 20:45
सितम्बर 13, 2023 - 20:47
 0
Share Market News: आज Coffee Day Enterprises के शयरों में आया भारी उछाल, बन जाते करोड़पति

Share Market Today News: Coffee day enterprises के लिए बुधवार का दिन खास रहा है। साथ ही इसमें निवेश करने वालों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। तूफानी तेजी के साथ 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। इसके साथ ही इसके शेयर 51.30 रूपये पर ट्रेड करते हुए नजर आए थे। शेयर बाजार ओपन होते ही इसके शेयर की प्राइज 43 रूपये थी। सुबह 9.40 बजे इसका प्राइज एक रूपये लॉस में गया था। लेकिन 9.44 बजे से बढ़ना शुरू हुए। इसके बाद तो तूफान आ गया। मार्केट बंद होने के साथ इसके शेयर 51.30 रूपये पर क्लोज हुआ। इसके मार्केट वैल्यू की बात करें तो 1.08 करोड़ रूपये का हैं।

क्या है कंपनी का काम

Coffee Day Enterprises Ltd ने हाली में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी है कि, उसके मुताबिक, कंपनी 154 शहरों में 469 कैफे है। इसके अलावा 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क भी हैं। वही इस कंपनी की 48,788 वेंडिंग मशीनें हैं, जो कॉरपोरेट स्थलों और होटलों में कॉफी वितरण का काम करती है। साथ ही कंपनी कॉफी के व्यापार को बढ़ावा देने और कॉफी उत्पादकों में सुधारने के लिए लगातार जरूकता अभियान भी चलती है। 

आज ही इसके शेयरों में क्यों आया तगड़ा उछाल

बुधवार (13 सितंबर) को कॉफी डे ग्लोबल और इंडसइंड बैंक ने नेशनल लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई पीठ को बताया कि, दोनों ने एक बड़ा समझौता कर लिया है। इसमें दोनों पक्षों ने दिवावियापन मुकदमें को वापस लेने का फैसला लिया है। ये खबर मिलते ही कंपनी के शेयरों में तूफानी उछाल देखने को मिला है। 

क्या है पूरा मामला, समझते है

बीती 11 अगस्त को एनसीएलटी ने कॉफी डे ग्लोबल को दिवालिया होने वाली प्रक्रिया में शामिल होने वाले आदेश पर रोक लगा दी थी। इसमें उनको कुछ विवादास्पद प्वांइट्स पाए गए थे। इस वजह से कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। साथ ही बैंक से दो हफ्ते के अंदर जवाब भी मांगा गया था। इसके पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बेंगलुरू पीठ ने 20 जुलाई को 94 करोड़ रूपये के डिफॉट के आरोप भी लगाए थे। फिर याचिका दायर करने के बाद कैफे कॉफी डे को दिवालिया घोषित कर दिया था।   

Also Read: 15 सितंबर को MCU में होगा दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप और सीएम शिवराज होंगे शामिल

220 करोड़ रूपये से अधिक का डिफॉल्ट

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, पिछले सप्ताह IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज ने कॉफी डे के खिलाफ 228.45 करोड़ रूपये का डिफॉल्ड के लिए इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड की धारा 7 में एक आवेद दाखिल किया था। इसमें कॉफी डे ने कहा कि, हम उचित कानूनी सलाह ले रहे है। इसके अलावा हमारे हितों की रक्षा के लिए अहम कदम उठाएंगे।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow