International Emmy Awards 2023: इस कॉमेडियन को मिला इंटरनेशनल एमी पुरस्कार, रचा इतिहास

51वें एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए वीर दास को 'Veer Das Landing' के साथ 'Derry Girls-Season 3', 'Delhi Crime 2' (netflix) के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह और रॉकेट बॉयज़ 2' (सोनी लिव) के लिए अभि‌नेता जिम सरब को नामांंकित किया गया था। लेकिन वीर दोनों को पछाड़ते हुए आगे निकल गए और अवॉर्ड जीतकर उन्होंने इतिहास गढ़ दिया।

नवंबर 21, 2023 - 11:43
 0
International Emmy Awards 2023: इस कॉमेडियन को मिला इंटरनेशनल एमी पुरस्कार, रचा इतिहास
वीर दास और एकता कपूर

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास (comedian veer das) ने इतिहास रच दिया है। उन्हें 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड से के लिए वीर दास के साथ शेफाली शाह (Shefali Shah) और जिम सर्भ (जिम सर्भ) को नॉमिनेशन मिला था। लेकिन दोनों ही इस अवॉर्ड से चुक गए है। यह अवॉर्ड उन्हें नेटफ्लिक्स स्पेशल शो "वीर दास: लैंडिंग" के कारण मिला है। उनके अलावा Ekta Kapoor को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड (International Emmy Directorate Award) से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड पाकर एकता भावुक हो गई थी। 

गौरतलब है कि, न्यूयोर्क में 51वां एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया गया था। इसके पहले उन्हें 2021 में भी उनके कॉमेडी शो टू इंडिया के लिए नामांकित किया गया था। लेकिन उस समय ये अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे। 

शेफाली और जिम को इसके लिए किया गया था नॉमिनेशन

बताते चलते है कि, 51वें एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए वीर दास को 'Veer Das Landing' के साथ 'Derry Girls-Season 3', 'Delhi Crime 2' (netflix) के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह और रॉकेट बॉयज़ 2' (सोनी लिव) के लिए अभि‌नेता जिम सरब को नामांंकित किया गया था। लेकिन वीर दोनों को पछाड़ते हुए आगे निकल गए और अवॉर्ड जीतकर उन्होंने इतिहास गढ़ दिया। 

वीर दास करने वाले थे सुसाइड

वीर दास को इससे पहले 2021 में एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया था। तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, अमेरिका में किए गए शो में एक ऐसी कविता बोली। जिसके कारण उन्हें खूब आलोचना का सामना किया था। इसक वजह से वह सुसाइड करने की सोच रहे थे। पोस्ट लिखते हुए कहा, जिस रात मुझे आतंकवादी कहा गया। उसी रात को मैं एपी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो गया था। 

netflix और टीम का शुक्रगुजार

एक इंटरव्यू में वीर दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड पाकर बेहद खुश हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है। जिनके प्रयासो के बिना यह संभव नहींं है। यहा तक की जर्नी बहुत असाधारण रही है। मैने नेटफ्लिक्स के साथ 5 स्पेशल के लिए तारीफ जीतना जुनून, दृढ़ता और दुनिया भर के लोगों के अटूट प्यार जैसा लगता है। जिन्होंने वीर दास: लैंडिंग पर खूब प्यार बरसाया है।  

Also Read: गूगल पर जादू, ये चार मैजिकल वर्ड सर्च करने पर हिल जाएगा दिमाग

एकता ने पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

डायरेक्टर एकता कपूर को भी 51 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से नवाजा गया। सम्मानित होने के बाद कपूर ने अवॉर्ड का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, इंडिया मैं तुम्हारा एमी घर ला रही हूं। इस पर सेलेब्स के साथ कई फैंस ने उन्हें बधाई दी। 

View this post on Instagram

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow