कुबरेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के सीहोर जिलों के कुबेरेश्वर धाम में आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही यहां शिव कथा का भी आयोजन किया गया है।
आज शुक्रवार(Friday) को देश भर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के सीहोर जिलों के कुबेरेश्वर धाम में आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही यहां शिव कथा का भी आयोजन किया गया है। ख़बरों के मुताबिक करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालु रुद्राक्ष महोत्सव और कथा में पहुंचे है।
'कई राज्यों से आए लोग' (people from many states)
इस महोत्स्व में लाखों की भीड़ उमड़ रही है। आज यहां पुजारी और संतों ने भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की। भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर इनसे आशीर्वाद माँगा। प्रदेश का सीहोर जिलें का कुबेरेश्वर धाम अब शिव भक्तों का केंद्र बन चूका है। यहां सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं बल्कि महाराष्ट्र, बिहार, ओड़िशा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से भक्त पहुंचे है।
'यहां किसी भी तरह की कोई समस्यां नहीं' (no problems of any kind here)
यह महोत्स्व पिछले तीन दिनों से चल रहा है। अभी तक रुद्राक्ष महोत्सव और कथा में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। इस दौरान राजस्थान(Rajasthan) के हनुमागढ़ से आए एक भक्त ने कहा कि वह जीवन में पहली बार कुबेरेश्वर धाम आ रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार की सुख शांति और सफलता के लिए ईश्वर से दुआ मांगी थी और अब वे अपने परिवार के साथ कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आए हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां आए भक्तों का कहना है कि यहां कि व्यवस्थाएं काफी बेहतर है उन्हें यहां किसी भी तरह की कोई समस्यां नहीं हुई।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?