IND vs PAK Asia cup 2023 : 18 साल पुराना रिकर्ड टूटा, हार्दिक और ईशान की जोड़ी ने किया ये बड़ा कमाल

बीते शनिवार का दिन इंडिया पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा। बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकला। पाकिस्तान और इंडिया को बारिश की वजह से एक एक पॉइंट्स दे दिया गया।

सितम्बर 3, 2023 - 11:11
सितम्बर 3, 2023 - 12:24
 0
IND vs PAK Asia cup 2023 : 18 साल पुराना रिकर्ड टूटा, हार्दिक और ईशान की जोड़ी ने किया ये बड़ा कमाल
aisa cup 2023

Asia Cup 2023 : बीते शनिवार का दिन इंडिया पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा। बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकला। पाकिस्तान और इंडिया को बारिश की वजह से एक एक पॉइंट्स दे दिया गया। बता दें, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 267 रन का टारगेट दिया था। लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तान ने एक भी गेंद नही खेल पाएं। ये मैच पल्लेकेल में खेला गया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने अपनी पारी में 266 रन बनाए। इंडिया अपना आखिरी ग्रुप का मैच नेपाल के साथ 4 सितंबर को खेलेगा।

ईशान और हार्दिक का दिखा जलवा

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भारत के शुरुआती बेस्टमैन कोई खास जलवा नही दिखा पाए। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल बहुत जल्दी अपना विकेट खो चुके थे। इस मैच में विकेटकीपर ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की। हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों में 87रन बनाए, इसमें 7 चौके और एक सिक्स देखेनुको मिला।, वही ईशान किशन ने 82 रन बनाए, उन्होंने 9चौके लगाए और 2 छक्के जड़े इस इनिंग्स में।

18 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड

इस मुकाबले में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने 5वें विकेट पर दोनों ने 138 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक और ईशान की इस जोड़ी ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें 2005 में कानपुर में एक मैच के दौरान राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 135 रन बनाए थे।

Read More : Aditya L1 launch: चांद के बाद सूरज की ओर भारत ने बढ़ाया कदम, लॉन्च हुआ आदित्य L1

भारत-पाक के मुकाबले की सबसे बड़ी साझेदारी

1987 में  नागपुर में इमरान खान और जावेद मियांदाद दोनों की जोड़ी ने 142 बनाए .वही लाहौर 2004 में राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 132रन बनाए, इसके अलावा कानपुर 2005 में राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 135 रन बनाए।  चेन्नई 2012 में एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने 125* रन की साझेदारी की थी। इसके बाद कल के हुए मैच में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने  138 रन की साझीदरी की। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow