Modi सरकार के 100 दिन पूरे, जानिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में तीन लाख करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं को मंजूरी मिली है।

सितम्बर 14, 2024 - 14:58
सितम्बर 14, 2024 - 15:00
 0
Modi सरकार के 100 दिन पूरे, जानिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
PM Modi 3.0

Modi 3.0 Completes 100 Days: मोदी सरकार 3.0 ने पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों के भीतर सरकार ने कई अहम फैसले लेकर अपने आप को बरकारा रखा है। बताते चलते हैं कि, पीएम मोदी को पहले और दूसरे कार्यकाल में बंपर बहुमत मिला था, लेकिन तीसरे कार्यकाल में गठजोड़ की सरकार बनानी पड़ी और कई राजनीतिक विश्लेषको का मानना था कि मोदी 3.0 अधिक दिन नही चल पाएंगी। पीएम मोदी ने बड़ी कुशलता के साथ 100 दिन पूरे कर लिए हैं। 

मोदी सरकार ने 100 दिनों में 3 लाख करोड़ रूपये के इंफ्रास्ट्रक्चर

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में तीन लाख करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं को मंजूरी मिली है।

जिसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के वधावन में बंदरगाह का है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 76,200 करोड़ रुपये मंजूर किए है। इसके अलावा पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के लिए 49 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। जो 62,500 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Also Read: आग की लपटों में सुलग रहा मणिपुर, PM Modi को कांग्रेस नेता ने लिखा लेटर

50,600 करोड़ रुपए की लागत के नेशनल हाईवे

तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में केंद्र सरकार ने 8 नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर की परियोजनाओं को मंजूर किया है। अगर उनकी लंबाई की बात करे तो लंबाई 936 किलोमीटर है, जो तकरीबर 50,600 करोड़ रुपये की लागत आएंगी। सड़क के अलावा वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास, पश्चिम बंगाल के बागडोगर और बिहार के बिहटा में हवाई अड्डों पर नए सिविल एन्क्लेव का विकास, और साथ में 8 नई रेल लाइन परियोजनाएं शामिल हैं, जो हिमाचल प्रदेश और लद्दाख को जोड़ने वाली शिनखुन ला सुरंग आदि शामिल हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow