इंग्लैंड 218 रन पर ऑलआउट, कुलदीप-अश्विन ने किया कारनामा 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। मगर आज इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड(England) की टीम भारत के खिलाफ इस पांचवे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 218 रन ही बना पाई।

मार्च 7, 2024 - 15:55
 0
इंग्लैंड 218 रन पर ऑलआउट, कुलदीप-अश्विन ने किया कारनामा 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। मगर आज इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड(England) की टीम भारत के खिलाफ इस पांचवे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 218 रन ही बना पाई। इंग्लैंड(England) की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नहीं टिक पाया। इंग्लैंड की तरफ से मात्र ओपनर जैक क्रॉले ने 79 रन की शानदार पारी खेली है। 

'भारत मजबूत स्तिथि में' (India is in a strong position)

इसके साथ ही, फिलहाल आखिरी टेस्ट के पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है और टीम इंडिया ने बिना एक भी विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से इस वक़्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर है। बता दें कि इस सीरीज के 4 मुकाबले होने तक भारत सीरीज में 3-1 से आगे है। 

'कुलदीप यादव ने किया कारनामा' (Kuldeep Yadav did the feat)

आज सुबह इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। यह मुकाबला उत्तराखंड के HPCA स्टेडियम यानी धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से भारतीय स्पिनर और युवा गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, जबकि आश्विन को 4 विकेट की सफलता मिलीं है। इसके साथ ही आल राउंडर रवींद्र जडेजा के खाते मन एक विकेट आया। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow