सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, सभी मंत्री होंगे शामिल 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी आज गुरुवार को अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है।  इस बैठक में दिल्ली के अहम मुद्दे जैसे बिजली सब्सिडी(Electricity Subsidy), महिला सुरक्षा और नल-जल योजना पर चर्चा हो सकती है।

मार्च 7, 2024 - 17:03
मार्च 7, 2024 - 17:21
 0
सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, सभी मंत्री होंगे शामिल 
CM Arvind Kejriwal

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते देश की सभी बड़ी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी विकास परियोजनाओं को लागू कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी आज गुरुवार को अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है। 

'केजरीवाल सरकार की आपात बैठक' (Emergency meeting of Kejriwal government)

दिल्ली(Delhi) के सीएम केजरीवाल ने क्षेत्र के कई मुद्दे पर चर्चा के लिए आज गुरुवार को अपने घर पर मंत्रिमंडल की आपात मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के अहम मुद्दे जैसे बिजली सब्सिडी(Electricity Subsidy), महिला सुरक्षा और नल-जल योजना पर चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारियों ने यह मुख्य जानकारी दी है। 

Also Read: इंग्लैंड 218 रन पर ऑलआउट, कुलदीप-अश्विन ने किया कारनामा 

'200 यूनिट वालों को मुफ्त बिजली' (Free electricity for 200 units)

सरकार के अधिकारियों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उनके मंत्रिमंडल आने वाले साल के लिए बिजली सब्सिडी(Electricity Subsidy) पर कोई 'अहम फैसला' ले सकता है। सरकार के अधिकारियों के अनुसार, यह आपात बैठक आज शाम चार बजे से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि इस दौरान सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal) की सरकार 200 यूनिट माह खपत वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली प्रदान कर रही है। इसके साथ ही प्रति माह 201 से 400 यूनिट का उपयोग करने वालों या खपत वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow