गर्मी सीजन में बिजली बिल कम करने के आसान तरीके, जानें एक्सपर्ट- यतेंद्र कटारा, SDO विद्युत विभाग 

मार्च 28, 2024 - 14:45
 0
गर्मी सीजन में बिजली बिल कम करने के आसान तरीके, जानें एक्सपर्ट- यतेंद्र कटारा, SDO विद्युत विभाग 
Ways to reduce electricity bill

गर्मी सीजन (summer season) का शुभारंभ हो गया है। जैसे ही सीजन की शुरूआत हुई है। लोगों की टेंशन बढ़ने लग गई है कि, इस बार कहीं बिजली बिल बजट से अधिक तो नहीं आ जाएंगा, इसी टेंशन को कम करने के लिए पानीपत जिले के छाजपुर विद्युत विभाग के SDO यतेंद्र कटारा ने एक इंटरव्यू में बिल को कम करने के कुछ आसान से तरीके बताएं है, जिनको जानकर इस सीजन में अपने बिजली के बिल पर काबू पा सकते है। इससे आपके बजट पर भी किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।  

बिजली बिल को कम करने से पहले ये समझें

जब घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम को 1 घंटे तक चलाते है तो कितने यूनिट बिजली बनती है। आइए जानते है......

  • 2 टन एसी - 1300 से 2000 वॉट बीजली की खपत होती हैं।
  • रेफ्रिजरेटर - 150 से 450 वॉट
  • 42 इंच का LED TV - 70 से 90 वॉट
  • 42 इंच का LCD TV - 110 से 130 वॉट
  • आयरन (प्रेस) - 800 से 2000 वॉट
  • LED बल्ब - 2 से 40 वॉट
  • सीलिंग फैन - 55 से 100 वॉट

बिजली बिल को कम करने के आसान तरीके (Easy ways to reduce electricity bill)

BEE सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक सामान (BEE certified electronic goods) - एक्सपर्ट का मानना है कि, भारत सरकार की एजेंसी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफेशियंसी (BEE) से निर्मित इलेक्टॉनिक सामान खरीदें। ये बिजली बिल को कम करने में बेहद मददगार होते है। इसमें भी जिस आइटम को सबसे अधिक रेटिंग मिली होती है। वह सबसे ज्यादा बिजली की खपत को कम करता है। इससे बिल कम होने की चांसेस बढ़ जाते हैं। 

CFL को रिप्लेस करें - घर में जहां पर भी CFL(Compact Fluorescent Lamp) या अन्य फिलामेंट बल्ब लगे हो। उस जगह पर LED (Light-Emitting Diode) बल्ब का इस्तेमाल करें। ये सीएफएल की तुलना में कम बिजली की खपत करते है, जो बिल को कम करने में मददगार हो सकते है।  

डिमांड लोड का खास रखें ध्यान - बिजली का कनेक्शन लेते समय फॉर्म में जितने लोड का भरा जाता है। उसे डिमांड लोड कहा जाता है। इस डिमांड लोड से अधिक की बिजली का उपयोग न करें। जैसे उदाहरण के तौर पर समझते है.. 3 किलोवाट का कनेक्शन लिया है। और बिजली का इस्तेमाल करते समय इससे अधिक का किलोवाट नही होना चाहिए। इससे भी आपका बिजली का बिल अधिका आएंगा। 

टीवी को ऐसे करें बंद - अक्सर कुछ लोग टीवी को बंद करने के लिए रिमोट का सहारा लेते है। इस वजह से भी बिजली का बिल अधिक आने की संभावना बन जाती है। लेकिन बिल को ध्यान में रखते हुए, टीवी को हमेशा मेन स्विच से ही बंद करना चाहिए। अगर टीवी को रिमोट से बंद करते है तो इस स्थिति में स्क्रिन बंद होती है। अंदर के फंक्शन चालु ही रहते है। 

Also Read: बड़ी खबर: न्यायपालिका पर मंडरा रहा है खतरा, 500 से ज्यादा वकिलों ने लिखी चिट्ठी, जाने और क्या लिखा

फालतू के इंडिकेटर न लगवाएं - घर में वायरिंग के समय स्विच बोर्ड में फालतू के इंडिकेटर न लगवाएं। जैसे बोर्ड में लाइट है कि, नहीं ये देखने के लिए लगवाते है। इससे भी बिजली बिल आता है। उदाहरण के तौर पर समझें... लाल रंग के फिलामेंट का पुराना इंडिकेटर करीब 5 वॉट का होता है। वहीं, घर में 10 इंडिकेटर लगे है तो ऐसे में 50 वॉट तो केवल इंडिकेटर का ही बन जाता है। जो करीब 20 घंटे चलने पर महीने का 300 रूपये बिल बन जाता है। 

AC का इस्तेमाल किस प्रकार करें - एसी का उपयोग करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इन अहम बातों के बारें में नहीं समझें तो बिजली बिल अधिक आ सकता है.. 

  • AC को 24 डिग्री से अधिक पर चलाएं।
  • इसकी हर एक डिग्री को कम करने के साथ 6 प्रतिशत अधिक बिजली की खपत होती है।
  • AC चालु करने से पहले ही दरवाजे और खिड़कियां अच्छे से बंद कर लें।
  • एसी के साथ पंखे को चालु रखे, इसकी मदद से कमर देर से ठंडा होता है।
  • कमरे का तापमान कम होने पर AC को तुरंत बंद कर दें।
  • टाइम पर एसी की सर्विसिंग करवाते रहिए और साथ में फिल्टर को भी बदलते रहिए।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow