BJP-BJD के बीच नहीं होगा गठबंधन, नेताओं ने जताई असहमति 

लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीतें कुछ दिनों से बीजू जनता दल (BJD) और भाजपा के बीच अलायन्स की खबर चल रही थी। मगर, आज इस पर रोक लग चुकी है।

मार्च 9, 2024 - 15:15
मार्च 9, 2024 - 16:09
 0
BJP-BJD के बीच नहीं होगा गठबंधन, नेताओं ने जताई असहमति 

लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीतें कुछ दिनों से बीजू जनता दल (BJD) और भाजपा के बीच अलायन्स की खबर चल रही थी। मगर, आज इस पर रोक लग चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजू जनता दल और बीजेपी के बीच अलायन्स को लेकर बातचीत फेल हो गई है। 

'सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई ' (There was no discussion on seat sharing)

इसकी खबर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने दी है। बीतें कल यानी 8 मार्च को दिल्ली(Delhi) से भुवनेश्वर आने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। हम किसी भी पार्टी के साथ अलायन्स या सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हम चुनावों के लिए अपनी तैयारियों पर बातचीत करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में केंद्रीय नेताओं से मिलने गए थे। 

'पार्टी दोनों चुनाव अपने बल पर लड़ेगी' (The party will contest both the elections on its own strength)

उन्होंने कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव(Loksabha election) को लेकर कहा कि बीजेपी ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है। बीजेपी(BJP) पार्टी दोनों चुनाव अपने बल पर लड़ेगी। 

'वरिष्ठ नेता ने दिए थे संकेत' (Senior leader had given indications)

बीतें दो-तीन दिन से ये चर्चा थी कि बीजू जनता दल (BJD) और भाजपा के बीच गठबंधन हो सकता है। दिल्ली में बैठक के बाद पार्टी के दिग्गज नेता और वाइस प्रेसिडेंट देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा था कि हमारी भाजपा के साथ अलायंस पर बातचीत हो रही है। हमारी पार्टी प्रदेश की जनता की बेहतरी क लिए जरूरी फैसला लेगी। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow