दिल्ली विधानसभा में सीएम बोले- तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज विधानसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को याद करते हुआ कहा कि

मार्च 9, 2024 - 17:08
 0
दिल्ली विधानसभा में सीएम बोले-  तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे

दिल्ली(Delhi) के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज विधानसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को याद करते हुआ कहा कि आज जब हम बजट पर बातचीत कर रहे हैं, तो मनीष सिसोदिया की याद आ रही। मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya) जी ने दिल्ली विधानसभा में 9 बार बजट पेश किया। आशा है कि वे अगले वर्ष बजट पेश करेंगे।

'हमने विकास का मॉडल रखा' (We kept the model of development)

सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal) ने कहा कि देश में दो घटनाएं घटीं। पहली घटना 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी। एक साल बाद यानी 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। दोनों सरकारें बहुमत से बनी है। दोनों सरकारों ने दो मॉडल दिए, जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं। एक विकास का मॉडल है और दूसरा विनाश का मॉडल। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने काम किया और विकास का मॉडल रखा।

'भगवान राम आज होते तो भाजपा उनके घर भी ED भेज देते' (If Lord Ram were present today, BJP would have sent ED to his house also)

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर भगवान राम इस युग में होते तो बीजेपी उनके घर ईडी भेज देते। उन्होंने कहा कि भाजपा में आओ वरना जेल जाओ। तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे। सीएम ने कहा, 'मुझे आठ समन आए हैं, मैं इतने ही स्कूल बनवाऊंगा।' सीएम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला। ना जाने कितनी सरकारें गिरा दी। अब हिमाचल सरकार गिराने जा रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow