दिल्ली सीएम केजरीवाल को अरेस्ट करने वाले ईडी अफसर, क्या है उन पर मुकदमा

सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाले के आरोप लगे है। इस मामले में उनसे पूछताछ के लिए 9 समन भेजे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के पहले उनसे करीब 3 घंटे तक सवाल-जवाब जांच एजेंसी ने किए थे। लंबी पूछताछ का उन्होंने खंडन किया और पूरे शराब घोटाले को प्रोपगंडा बताकर खारिज करते रहे। अंत में उन्हें ईडी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

मार्च 23, 2024 - 11:03
 0
दिल्ली सीएम केजरीवाल को अरेस्ट करने वाले ईडी अफसर, क्या है उन पर मुकदमा
CM Arvind Kejriwal

Delhi News: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की मुस्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीते गुरूवार आप मुखिया और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी ने उन्हें 9 समन भेजे थे। 

सीएम केजरीवाल को किस मामले में किया गिरफ्तार

सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाले के आरोप लगे है। इस मामले में उनसे पूछताछ के लिए 9 समन भेजे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के पहले उनसे करीब 3 घंटे तक सवाल-जवाब जांच एजेंसी ने किए थे। लंबी पूछताछ का उन्होंने खंडन किया और पूरे शराब घोटाले को प्रोपगंडा बताकर खारिज करते रहे। अंत में उन्हें ईडी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Also Read: बिहार में गिरा देश का सबसे लम्बे पुल का हिस्सा, SDRF और NDRF टीम मौजूद

सीएम अरविंद को किस अधिकारी ने किया गिरफ्तार

हाईकोर्ट के फैसले के बाद से ईडी की टीम सक्रिय हो गई थी। एजेंसी के अतिरिक्त निदेशक कपिल राज इस मामले को लीड कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ तीन और बड़े अधिकारी थे। जो साल 2022 से ही लगातार शराब घोटाले की जांच में जुटे हुए है। इन अधिकारियों ने सीएम केजरीवाल के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, के. कविथा और संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुके है।    

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow