Dream Girl 2 : फिर से लोगों को हंसाएगी ड्रीम गर्ल, आयुष्मान गिराएगा बिजलियां
बॉलीवुड के मल्टीस्टार कलाकार आयुष्मान खुराना की "ड्रीम गर्ल 2" एक बार फिर से धूम मचाने आ रही है। इस फिल्म का इंतजार फैंस कबसे कर रहे थे।
Dream Girl 2 : बॉलीवुड के मल्टीस्टार कलाकार आयुष्मान खुराना की "ड्रीम गर्ल 2" एक बार फिर से धूम मचाने आ रही है। इस फिल्म का इंतजार फैंस कबसे कर रहे थे। रिलीज होने के पहले एक्टर ने इसके कई बड़े खुलासे किए है। एक्टर आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ड्रीम गर्ल ने पिछले समय सिनामाघरों में लोगों काफी एंटरटेन्ट किया था। इसके बाद डायरेक्टर ने इसका दूसरा पार्ट बनाने की सोच आयुष्मान के सामने रखी और ड्रीम गर्ल का सिक्वल ड्रीम गर्ल 2 बना दी। फैंस के बीच इस मूवी का काफी क्रेज देखा जा रहा है आए दिन इस फिल्म के रिलीज होने के चर्चे हो रहे थे। ये फिल्म पहली वाली से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देने वाली है। आपको बता दें ड्रीम गर्ल ने लोगों को बहुत हसाया था। इस बार भी फैंस इस मूवी का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है।
आयुष्मान खुराना ने किए कई बड़े खुलासे
एक्टर ने इस फिल्म से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए है, उन्होंने बताया है, कि इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा में उत्साहित हूं। ये फिल्म एक फनी कॉमेडी सींस से भरी है। मुझे पता है इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें है। हमारे पास इस फिल्म की एक अच्छी स्क्रिप्ट है, जो इसका काफी बेहतर रिजल्ट से सकती है। ये मूवी हसीं मजाक और लोटपोट कर देने वाली एक कॉमेडी मूवी है, जो बड़ी मल्टीप्लेक्स और छोटी स्क्रीन में भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
हिट होने की काफी उम्मीदें
ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान की काफी उम्मीदें है। दरअसल इस मूवी में हीरोइन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस को चेंज किया गया है। इस फिल्म ने नुसरत भरूचा की जगह पर अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है अब देखना ये है कि फैंस को इनका रोल कितना पसंद आएगा। आयुष्मान ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है, फिल्म में आपको पता है उनका रोल एक लड़की पूजा के नाम का है। जैसा कि पहली फिल्म में देखा गया होगा। इस बार भी कुछ अलग हटके होने वाला है। फैंस पूजा की आवाज को एक बार फिर से देखने के लिए इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में पूजा के रोल में आयुष्मान का रोमांचक दिखने वाला है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत पूजा दिखेगी।
Read More : हर घर तिरंगा : वेबसाइट पर ऐसे करें सेल्फी अपलोड, PM मोदी ने जनता से की अपील
इस दिन होगी सिनामाघरों में रिलीज
एक्टर आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज होने के का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ड्रीम गर्ल 2 को देखने के लिए फैंस बड़ी बेसर्बी से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। डायरेक्टर एकता कपूर और शोभा कपूर की ये फिल्म 25 अगस्त को सिनामघरों में दस्तक देगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?